Greater Noida News: महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, डॉक्टरों की लापरवाही उजागर

admin

Greater Noida News: डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा..

Last Updated:April 26, 2025, 21:25 ISTGreater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बेकसन हॉस्पिटल में सिजेरियन के दौरान महिला के पेट में आधा मीटर कपड़ा छोड़ दिया गया, जिससे वह डेढ़ साल तक दर्द से कराहती रही. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.X

Greater Noida News:हाइलाइट्समहिला के पेट में छोड़ा गया आधा मीटर कपड़ा.डेढ़ साल बाद खुलासा, महिला दर्द से परेशान रही.जांच के बाद सख्त कार्रवाई होगी.Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल बॉक्सन में डॉक्टरों की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 14 नवंबर 2023 को डिलीवरी के लिए भर्ती कराई गई एक महिला के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की गलती से आधा मीटर लंबा कपड़ा उसके पेट में छूट गया। हैरानी की बात यह है कि यह गंभीर गलती डेढ़ साल तक पता नहीं चली और इस दौरान महिला लगातार पेट दर्द से परेशान रही।सिजेरियन के दौरान डाला था शॉकिंग क्लॉथ और छोड़ दिया वही

परिजनों ने बताया कि शुरुआत में नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बाद में ऑपरेशन करके महिला को नवजात बच्चे के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज के कुछ दिन बाद ही महिला को पेट में तेज दर्द होने लगा। जब परिजन बार-बार अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से मदद मांगी, तो हर बार मामूली दर्द बताकर उन्हें वापस भेज दिया गया।

ऑपरेशन के दौरान निकला आधा मीटर कपड़ा

समस्या बढ़ने पर महिला को ग्रेटर नोएडा के एक अन्य निजी अस्पताल में ले जाया गया। कई जांचों के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट से आधा मीटर लंबा कपड़ा निकाला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। डॉक्टर का कहना है कि अगर समय पर सर्जरी नहीं होती, तो महिला की जान को गंभीर खतरा हो सकता था। पीड़ित महिला के पति विकास वर्मा ने बेकसन हॉस्पिटल और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन से शिकायत की है।

जांच के बाद होगी शख्त कार्यवाही

गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. जांच के लिए एक कमेटी बना दी गई है. अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित अस्पताल और डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 26, 2025, 21:25 ISThomeajab-gajabGreater Noida News: डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा..

Source link