Greater Noida: घर से मेट्रो स्‍टेशन पहुंचना होगा आसान, शहर में चलेंगी 100 स‍िटी बसें, GNIDA का नोएडा मेट्रो के साथ होगा करार

admin

Greater Noida: घर से मेट्रो स्‍टेशन पहुंचना होगा आसान, शहर में चलेंगी 100 स‍िटी बसें, GNIDA का नोएडा मेट्रो के साथ होगा करार



हाइलाइट्सGNIDA को नोएडा मेट्रो रेल न‍िगम के साथ होगा समझौता मेट्रो स्‍टेशन पहुंचने को हर रोज हजारों लोग करते हैं ऑटो, कैब का सफरटेंडर प्रक्र‍िया जारी करने के बाद सभी रूट, टाइम‍िंग, क‍िराये तय करने पर होगा कामग्रेटर नोएडा. नोएडा मेट्रो (Noida Metro) से सफर करने वालों को अब जल्‍द ही लास्‍ट माइलेज कनेक्‍ट‍िव‍िटी की सुव‍िधा म‍िलने जा रही है. ग्रेटर नोएडा के र‍िहायशी इलाकों से नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लि‍ए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) अगले माह से 100 बसों का संचालन करने जा रहा है. बताया जाता है क‍ि यह सभी बसें ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के तमाम र‍िहायशी इलाकों से छह मेट्रो स्‍टेशनों (Metro Station) के बीच कनेक्‍ट‍िव‍िटी प्रदान करेंगी. इन बसों की सेवा मार्च माह के अंत तक शुरू करने की संभावना जताई जा रही है.

ToI में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक नोएडा मेट्रो रेल न‍िगम (NMRC) के मुताब‍िक ग्रेटर नोएडा से हर रोज इन मेट्रो स्‍टेशनों (Metro Station) तक पहुंचने के लिए करीब 15000 लोग पहुंचते हैं. लेक‍िन इसके ल‍िए कोई खास कनेक्‍ट‍िव‍िटी इन मेट्रो स्‍टेशनों (Noida Metro Last Mileage Connectivity) के ल‍िए उपलब्ध नहीं है. इसके ल‍िए उनको मजबूरन हर रोज इसके ल‍िए गैरवाज‍िब ऑटो, कैब का क‍िराया अदा करना होता है. या फ‍िर इसके ल‍िए उनको पैदल चलकर लंबा सफर तय करना होता है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले रहें अलर्ट! ऐसा किया तो भरना होगा तगड़ा जुर्माना

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

GNIDA के अत‍िर‍िक्‍त मुख्‍य कार्यकारी अध‍िकारी आनंद वर्धन के मुताब‍िक प्राध‍िकरण ने योजना बनाई है क‍ि ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों से मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को बेहतर कनेक्‍ट‍िव‍िटी के ल‍िए सुव‍िधा उपलब्‍ध करवाई जाए. इसके ल‍िए प्राध‍िकरण की ओर से अलग-अलग रूट से 100 बसों को संचालन क‍िए जाने का फैसला क‍िया गया है. इन बसों के संचाल‍ित होने से अलग-अलग र‍िहायशी इलाकों से मेट्रो स्‍टेशन के जाने के ल‍िए बेहतर परिवहन की सुव‍िधा म‍िल सकेगी. इसको लेकर जल्‍द ही टेंडर की प्रक्र‍िया जारी की जाएगी. नोएडा मेट्रो रेल न‍िगम (NMRC) के साथ इसको लेकर एक समझौता भी होगा ज‍िससे क‍ि यह सुव‍िधा उपलब्‍ध करवाई जा सके.

अध‍िकारी के मुताब‍िक टेंडर प्रक्र‍िया जारी करने के बाद सभी रूट, टाइम‍िंग, क‍िराये और अन्‍य तकनीकी जानकारी आद‍ि की ड‍िटेल पर काम क‍िया जाएगा और समझौते के बाद क‍िराया आद‍ि तय करने का फैसला क‍िया जा सकेगा.

इस बीच देखा तो ग्रेटर नोएडा प्राध‍िकरण की ओर से ग्रेटर नोएडा से गाज‍ियाबाद लाइन पर गत जून, 2022 में 25 ई बसों प्रस्‍ताव‍ित क‍िया था, लेक‍िन वर्तमान 100 बसों की सुव‍िधा को शुरू करने के चलते इस प्रोजेक्‍ट में भी बदलाव क‍िया गया है. GNIDA ने उत्‍तर प्रदेश राज्‍य सड़क पर‍िवहन (यूपीएसआरटीसी) के साथ संबंध‍ित एग्रीमेंट को व‍िस्‍तार द‍िया है जोक‍ि स‍िटी कनेक्‍ट‍िव‍िटी बसों खासकर पर‍ी चौक, सूरजपुर, पीआई-3, नॉलेज पार्क2 और जीबी यून‍िवर्स‍िटी के ल‍िए संचाल‍ित होती हैं. GNIDA ने यूपीएसआरटीसी के साथ म‍िलकर समझौते के तहत प‍िछले साल जनवरी में पांच रूटों पर सुबह साढ़े छह बजे से शाम तक स‍िटी बसों का संचालन शुरू क‍िया था.

ग्रेटर नोएडा से द‍िल्‍ली नौकरी करने वाले लोगों को बड़ी परेशानी होती है. स‍िटी सर्व‍िस की मेट्रो स्‍टेशनों से कनेक्‍ट‍िव‍िटी नहीं होने से लोगों को पैदल चलकर सफर करना होता है. मेट्रो में सफर करने वाली मह‍िला यात्रि‍यों को मानना है क‍ि द‍िन के वक्‍त तो पैदल चलना सेफ हो सकता है, लेक‍िन रात्र‍ि के वक्‍त यह सेफ नहीं है. मह‍िला यात्र‍ियों और अन्‍य यात्र‍ियों का भी मानना है क‍ि अगर नौकरीपेशा लोगों के ल‍िए यह स‍िटी सर्व‍िस शुरू होती है तो उनको बड़ा फायदा होगा.

यात्र‍ियों का यह भी कहना है क‍ि छोटे रूट के ल‍िए भी ऑटो र‍िक्‍शा या कैब की सुव‍िधा बहुत ही महंगी है. कई बार महीने का सफर पेट्रोल की कार के सफर के बराबर तक पहुंच जाता है. इसल‍िए अच्‍छी कनेक्‍टि‍व‍िटी के ल‍िए सार्वजन‍िक परिवहन की सुव‍िधा शुरू करने की बहुत जरूरी बन गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater Noida Authority, Greater noida newsFIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 09:34 IST



Source link