बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में अभी भी भेड़िए का खौफ जारी है. बहराइच के गांवों में अभी भी लोग भेड़िए के खौफ में जी रहे हैं. आइए पढ़ते हैं महसी तहसील के एक गांव में रात दो बजे लोग क्या कर रहे थे. न्यूज 18 इंडिया की टीम रात दो बजे ग्राउंड जीरो पर महसी तहसील के उस गांव पहुंची जहां दहशत जदा ग्रामीण रात में जागते हुए मिले. जब हमने उनसे बात की तो इनके चेहरों पर आदमखोर भेड़िए का खौफ साफ नजर आया.
सत्तर साल के एक बुजुर्ग अपनी झोपड़ी के बाहर चारपाई पर बैठे एक हाथ में लाठी और दूसरे हाथ में टार्च नजर आए. जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया की हम लोगो में दो लोग सोते है और एक जाग कर पहरा देते है फिर कुछ घंटे बाद वो जागते हैं और पहरा देते है फिर हम सोते है. इसी तरह से दो महीने से चल रहा है. कोई छत पर लाठी टॉर्च लेकर अपने परिवार को बचाने के लिए पहरेदारी कर रहा है तो कोई लाठी डंडे लेकर जागते रहो की आवाज लगा रहा है. कुछ यही हाल महसी तहसील उन पचास गांव का है जहा पर आदम खोर भेड़िए की आने की दहशत बनी रहती है. क्या नौ जवान बुजुर्ग वा कुछ महिलाएं भी न्यूज 18 की टीम को रात में अपने दरवाजे के बाहर जागती हुई नजर आई. इनका कहना के कई बार भेड़िया हमारे दरवाजे तक आ चुका है इस लिए हम सभी रात में जागने को मजबूर है इनके साथ एक कम हाइट का लड़का भी हाथो में लाठी लेकर पहरा देता नजर आया.
पढ़ें- Bahraich Bhediya Attack: भेड़िये से अकेले ही भिड़ गई गुड़िया! लाडले को पीठ पर टांग मां ने खुदपर सह लिया सारा वार
अभी भी खौफ में लोगउन्होंने आगे कहा कि हमारा फूस का मकान है, हमे डर है कि कहीं भेड़िया ना आ जाए. इसलिए जागते रहते है और आज हमारे गांव में बाढ़ का पानी भी आ गया. अब हमारे जानवर उस पानी में बैठने को मजबूर हैं. हम लोग चाहते हैं कि जल्द ही वो बचा हुआ एक भेड़िया पकड़ा जाए. इनके परिवार के दो लोग रात में जाग कर इसी तरह से पहरा देते हैं, इन्हें भी वही आदमखोर भेड़िया का डर सता रहा है. एक बुजुर्ग कहते हैं ‘बिना दरवाजे की ये फूस की झोपड़ी देखिए जिसमे हमने हाथ लगाया तो बड़ी आसानी से कुछ हिस्सा खुल गया. बस यही बेबसी है जो रात को सोने नहीं देती है. डर रहता है कहीं हमारे खुले हुए फूस के घर में भेड़िया ना आ जाए.’
मालूम हो कि आदमखोर भेड़िया बीते कई दिनों से वन विभाग 25 टीम और पूरे प्रशानिक अमले को लगातार चकमा देने में अब भी कामयाब है. महसी तहसील के जिन इलाकों में आदमखोर भेड़िए की तलाश हो रही अब उन इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. जो वन विभाग के एक और परेशानी का सबब बन रहा है. जिन जगहों पर आदमखोर भेड़िए की लोकेशन मिल रही थी अब उन खेतो में पानी भर गया है. इससे भेड़िया बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा है.
दो दिन पहले मिली थी भेड़िए की लोकेशनफारेस्ट विभाग के अधिकारी की माने तो दो दिन पहले भेड़िए की लोकेशन मिल गई थी. लेकिन अब शायद वो किसी ऊंची जगह पर चला गया है लेकिन हमारे लोग हर तरह से तैयार है उसे पकड़ने के लिए. DFO बहराइच ने बताया कि कमर तक पानी में जाकर हमारी टीमें आदमखोर भेड़िए को पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है. लेकिन भेड़िया एक जगह पर रुक नही रहा है इसकी वजह से उसकी लोकेशन बार बार बदल रही है.
आज CM योगी का दौराहालांकि यूपी के मुख्यमंत्री का आज शाम बहराइच की महसी तहसील के भेड़िया प्रवाभित इलाके का हवाई दौरा करने के बाद महसी के ग्राम सिसाईया चुरामणि में उन लोगो से मुलाकात करेंगे जिनके परिवार के बच्चों को आदमखोर भेड़िए ने अपना शिकार बना लिया है. साथ ही वह उन लोगों से भी मिलेंगे जो भेड़िए के हमले में घायल हुए. उन सभी से मुलाकात कर उनका हाल जाने और उन्हे हर तरह की मदद भी दी जाएगी. उम्मीद ये जताई जा रही है की आज शाम जब मुख्यमंत्री बहराइच पहुंचे तो उन्हे वन विभाग के कर्मचारी ये बता सके की फरार आदमखोर भेड़िए को पकड़ने आज उन्हे कामयाबी मिल गई हैं.
Tags: Bahraich news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 07:57 IST