बिजनौर. उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर जिले के थाना शेरकोट के तिपरजोत गांव में मंदिर के पुजारी नाम छुपाकर रह रहा था. गांववालों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मंदिर के पुजारी ने छह साल पहले धर्म परिवर्तन किया था. इसके बाद मंदिरों में रहकर पूजा-पाठ किया करता था. पुजारी के पास से आधार कार्ड बरामद होने के बाद मामले का खुलासा हुआ. शिव मंदिर में पुजारी पांच महीने से अपनी सेवाएं दे रहा था. पुजारी सनब्बर ने 2018 में धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शिवमनाथ रख लिया था.पुलिस का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई कि गांव के मंदिर में कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन कर पूजा पाठ कर रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और सत्यता की जांच की. कथित पुजारी ने बताया कि वह जनपद रामपुर का रहने वाला है और मुस्लिम समुदाय से है. 2018 में धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया था. मंदिरों में रहकर पूजा-पाठ करता है. इस सूचना की पुष्टि उसके परिजनों ने भी की. युवक की क्रिमिनल हिस्ट्री की जांच की जा रही है. रामपुर में उसकी कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है.FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 23:08 IST