ग्राम प्रधान का प्रयास लाया रंग ! सिंधियावा गांव सुविधाओं के मामले में शहरों को दे रहा टक्कर

admin

ग्राम प्रधान का प्रयास लाया रंग ! सिंधियावा गांव सुविधाओं के मामले में शहरों को दे रहा टक्कर



संजय यादव/बाराबंकी. बाराबंकी के गांवों में भी शहर की तर्ज पर विकास कार्य कराए जा रहें हैं और उन्हें मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है. ऐसा ही बाराबंकी जिले की तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र का सिंधियावा एक ऐसा गांव है जो जिले में स्वच्छता की नजीर पेश कर बेहतर सुविधाओं से शहरो को टक्कर दे रहा है.यही वह है की इस गांव का चयन मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए हुआ और सीएम योगी ने ग्राम प्राधान को पुरस्कृत कर इनके कार्यों की तारीफ की.करीब पांच हज़ार की आबादी वाले इस गांव में आरसीसी व इंटरलॉकिंग युक्त सड़कें, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, बच्चों को सुंदर परिवेश देने के लिए चिल्ड्रन पार्क, कायाकल्प युक्त विद्यालय, के साथ-साथ गांव में ग्राम सचिवालय की स्वच्छता व सुंदरता शहर के माहौल को मात दे रही हैं. कुछ समय पहले तक इस गांव में जर्जर सरकारी भवन व टूटी-फूटी सड़के गांव के विकास में बाधा साबित हो रही थी लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग व ग्राम प्रधान की कोशिश से पूरा गांव सुसज्जित हो गया है और पुरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो रहा है.ग्राम पंचायत में ये सुविधाएं है उपलब्धग्राम प्रधान ने बताया कि आज हमारी ग्राम सभा सिंधियावा शहरों को टक्कर दे रहा है. हमारी ग्राम सभा सिंधियावा में मॉडल स्कूल प्राथमिक विद्यालय कायाकल्प के तहत एक मॉडल बनाया गया है. कंप्यूटर सिस्टम ,बच्चों के लिए खेलने के लिए पार्क, पीने के लिए स्वच्छ जल आदि जैसी सारी सुविधाएं हमारे गांव में दी गई हैं. उसके साथ चौमुखी विकास के लिए खम्बो पर सीसीटीवी कैमरे ,पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ में पंचायत भवन में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है. हमारी ग्राम पंचायत वाईफाई से लैस की गई है जिसकी सुविधा कोई भी ले सकता है..FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 00:02 IST



Source link