Govt Jobs 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टाउन प्लानर की भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीपीएससी की वेबवाइट पर जाकर करना है. लेकिन यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यदि वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किए हैं तो आवेदन से 72 घंटे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हुई है. आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर है.
असिस्टेंट टाउन प्लानर पद के लिए योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी/ संस्थान से टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग में बैचलर डिग्री या पीजी डिप्लोमा हासिल किया हो या अभ्यर्थी संबंधित इंस्टीट्यूट की एसोसिएट मेम्बरशिप होनी चाहिए.
आयु सीमा
टाउन प्लानर पद पर भर्ती होने के लिए उम्र कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी. पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये, एससी, एसटी वर्ग के लिए 65 रुपये और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-UP BTech counselling 2023: बीटेक काउंसलिंग के लिए आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की डेट, ऐसे करें आवेदन PhD Entrance Exam: हिंदी में भी होगी PhD प्रवेश परीक्षा, DU, JNU और BHU में मिलेगा एडमिशन, नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
.Tags: Government jobs, Jobs in indiaFIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 00:18 IST
Source link