Govt Jobs 2022 : उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्थित एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में उप प्रधानाचार्य, लैब अटेंडेंट, केयर टेकर, सहायक अध्यापक, लाइब्रेरियन, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, मेडिकल अटेंडेंट, हॉस्टल वार्डन जैसे पदों पर वैकेंसी है. नोटिस में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के जनजाति विकास विभाग द्वारा बहराइच जिले के विकासखंड मिहीपुरवा के जनजातीय बहुल क्षेत्र में संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, बोझिया में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के निए विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की जानी है.
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई है. आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश अनुसूचित जनजाति शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास समिति की वेबसाइट http://uptdd.gov.in/ और बहराइच जिले की वेबसाइट https://bahraich.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन शैक्षणिक/सह शैक्षणिक, व्यवसायिक योग्यता एवं संबंधित विषय के अनुभव के आधार पर प्राप्त अंकों की मेरिट से किया जाएगा. प्रत्येक सवर्ग/विषय के लिए मेरिट के प्रथम से पांच अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. मेरिट में प्राप्त अंकों और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर चयन समिति चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार करेगी.
एकलव्य मॉडल स्कूल में वैकेंसी डिटेल
उप प्रधानाचार्य- 1 पदसहायक अध्यापक अंग्रेजी- 1 पदसहायक अध्यापक हिंदी/संस्कृत- 1 पदसहायक अध्यापक विज्ञान- 1 पदव्यायाम शिक्षक- 1 पदसहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान- 1 पदसहायक अध्यापक गणित- 1 पदसहायक अध्यापक कला- 1 पदसहायक अध्यापक संगीत- 1 पदलाइब्रेरियन- 1 पदवरिष्ठ सहायक-1 पदजूनियर असिस्टेंट- 2 पदमेडिकल अटेंडेंट- 2 पदलैब अटेंडेंट- 1 पदहॉस्टल वार्डन- 2 पदकेयर टेकर- 2 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
यहां क्लिक करके नोटिस देखें
ये भी पढ़ें Sarkari Naukri 2022: पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 26 मई तक यहां करें आवेदनUPSC CSE Prelims Exam 2022: 5 जून को होगी UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, कैसे भरें OMR शीट, देखें नोटिफिकेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assistant Teacher Recruitment, Government jobs, Government teacher job, Jobs in india, Teacher jobFIRST PUBLISHED : May 23, 2022, 00:58 IST
Source link