गोरखपुर विश्वविद्यालय की अनूठी पहल, छात्रों की कविताओं का संग्रह कर निकाली जाएगी पुस्तक

admin

गोरखपुर विश्वविद्यालय की अनूठी पहल, छात्रों की कविताओं का संग्रह कर निकाली जाएगी पुस्तक

रजत भट्ट/गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने साहित्यिक रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है. इस पहल के तहत स्नातकोत्तर और शोधार्थी छात्रों की कविताओं पर आधारित पुस्तक ‘शब्द एंड स्टेंजा’ वॉयसेज ऑफ बडिंग पोएट्स’ का प्रकाशन किया जाएगा. यह संग्रह हिंदी और अंग्रेजी में रचित कविताओं का होगा, जो छात्रों के साहित्यिक हुनर को एक मंच प्रदान करेगा.

छिपी प्रतिभाओं को मिलेगा मंच  

अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ल ने बताया कि इस पुस्तक का उद्देश्य छात्रों की साहित्यिक प्रतिभा को सामने लाना है. अब तक 25 से अधिक छात्रों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की हैं, जो सामाजिक मुद्दों और विविध विषयों पर आधारित हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक कुल 40 कविताएं प्राप्त हो चुकी हैं.

कुलपति करेंगे पुस्तक का विमोचन  

इस पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी. इसे लेकर गुरुवार को विभाग में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभाग के कई छात्र और शिक्षाविद् उपस्थित रहे. बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख छात्रों में श्रेया पांडेय, नितेश सिंह, अंकित पाठक, आयुषी कुशवाहा, हर्षिता, रोहिणी सिंह, ऋचा पल्लवी, सौरभ, जगदंबा, नंदिनी, अंबिका, सुमित, सुरभि, अंजली और राजेश शामिल थे. छात्रों ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज के विभिन्न पहलुओं पर रचनात्मक दृष्टिकोण पेश किया है.

साहित्यिक यात्रा का नया कदम  

प्रो. शुक्ल ने बताया कि यह पहल विभाग के छात्रों की छिपी हुई रचनात्मकता को एक नई पहचान देगी. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वे अपनी साहित्यिक क्षमताओं को और निखार सकेंगे.  यह प्रयास न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा, बल्कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के साहित्यिक माहौल को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. यूनिवर्सिटी की इस पहल से छात्र-छात्राओं को एक नई सुविधा और एक नया मंच मिलेगा. जो आगे उनके भविष्य के लिए भी बेहतर साबित होगा.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 15:11 IST

Source link