गोरखपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन का 498 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है. इस नये बन रहे स्टेशन पर यात्रियों को कई अति आधुनिक सुविधा उपलब्ध होंगी. एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे इस स्टेशन पर देश में पहली बार किसी रेलवे स्टेशन पर ट्रैवलेटर लगाया जायेगा. पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कई विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यहां महिला, बुजुर्ग और बच्चों, दिव्यांगजनों व मरीजों को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाएं रहेंगी. इसके साथ ही यहां बजट होटल, मल्टीप्लेक्स और रेस्तरां भी होगा. यहां आकर लोग मूवी देखने और खरीदारी भी कर सकेंगे.
दरअसल गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सबसे खास आकर्षण होगा-ट्रैवलेटर. यह एक प्रकार एस्केलेटर ही होता है. जैसे मॉल, एयरपोर्ट आदि में ऊपर चढ़ने के लिए एस्केलेटर लगाया जाता है, ठीक वैसे ही समतल फर्श पर ट्रैवलेटर लगाए जाते हैं. जिस पर खड़े होकर बिना पैदल चले यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. रेलवे स्टेशन में दो ट्रैवलेटर के लग जाने से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगजनों समेत सभी यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. यहां 1333.33 मीटर लंबे प्लेटफार्म पर एक से दूसरे छोर तक आने-जाने दिक्कत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: नोटों को बिछाकर मुनीम करता था वीडियो कॉल, शेखावटी गैंग ने फंसाया हनी ट्रैप में, फिर जो हुआ…
ये भी पढ़ें: लग्जरी कारों में घूमते थे, कमाते थे लाखों, एक फोन कॉल से हुए 3 लोग अरेस्ट, मिलेगी कड़ी सजा
स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की योजनारेलवे की तरफ से बताया गया है कि पहली बार 498 करोड़ रुपयों से गोरखपुर जंक्शन का पुनर्विकास हो रहा है. इस बार अगले 50 सालों के लेकर कई सुविधाओं और जरूरतों का ध्यान रखा गया है. यहां हाई टेक सुविधाएं होंगी. इसको लेकर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. यहां यात्रियों के साथ साथ रहवासियों और पूरे शहर के बिजनेस को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना है. तीन साल में गोरखपुर जंक्शन का कायाकल्प हो जाएगा. गौरतलब है कि 7 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी. प्लेटफार्म नंबर एक पर बंद पड़े बीच वाले एफओबी के पास पश्चिम दिशा में एक नया एफओबी बनेगा.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Gorakhpur city news, Gorakhpur news, Railway StationFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 23:39 IST