रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर में हर साल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हजारों जोड़ों की शादी कराई जाती है. इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री खुद मौजूद रहते हैं और आशीर्वाद देते हैं. साथ ही खाने पीने की व्यवस्था भी कराई जाती है. वहीं गोरखपुर में गुरुवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में आयोजित किया गया. जहां कई वर-वधु ने सात फेरे लिए तो कई जोड़ों के लिए निकाह पढ़ा गया.सामूहिक विवाह की तैयारी सुबह ही कर दी गई थी, जिसके लिए सुबह 8 बजे तक सभी जोड़े पहुंच गए थे. सामूहिक विवाह के लिए पांच मौलवी और 15 पंडित की व्यवस्था की गई थी. मौलवी ने 68 जोड़ों का निकाह कराया तो वही पंडित ने करीब 1400 जोड़ों की शादी कराई. विवाह स्थल पर 400 से अधिक बेदी बनाई गई थी. एक बेदी में 4 जोड़े बैठे थे, जिनकी शादी कराई गई. कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी गायक राकेश उपाध्याय मौजूद थे. उनकी टीम ने पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति की साथ ही पूरे कार्यक्रम में लोक गीतों का स्वर बजता रहा.मुख्यमंत्री बोले- दहेज प्रथा को करें खत्मकार्यक्रम मे मुख्यमंत्री योगी ने कहा सभी लोगों को समाज मे एकजुट होकर दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह योजना को इसलिए कराती है, ताकि प्रदेश से बाल विवाह और दहेज प्रथा को खत्म किया जा सके. प्रदेश में सबकी मदद भी की जा सके, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम भी कर रही है..FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 21:03 IST
Source link