गोरखपुर में बढ़ेंगी रिहायशी सुविधाएं, जीडीए ने दो नए टाउनशिप का किया ऐलान

admin

स्क्रीनिंग पर खूब सराही गई 'बाइपास 33', फिल्ममेकर ने जताया आभार

Last Updated:February 27, 2025, 23:56 ISTGDA Township Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण के प्रमुख अभियंता किशन सिंह ने बताया कि इन टाउनशिप परियोजनाओं में गरीब, मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए आवासीय सुविधाएं होंगी.गोरखपुर विकास प्राधिकरण खुद भी दो बड़ी टाउनशिप विकसित कर रहा है.गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में शहरीकरण और आधुनिक आवासीय सुविधाओं के विस्तार के तहत गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने दो नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजनाओं की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति-2023 के तहत ये परियोजनाएं विकसित की जाएंगी. इससे न केवल लोगों को आधुनिक आवासीय सुविधाएं मिलेंगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

निजी कंपनियों की बढ़ती रुचिपिछले आठ वर्षों में तेजी से विकसित हुए गोरखपुर ने न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार के नागरिकों को भी आकर्षित किया है. इसी वजह से निजी रियल एस्टेट कंपनियां यहां इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने में रुचि दिखा रही हैं. ओमैक्स समूह के बाद अब जीत एसोसिएट्स ने भी 46.423 एकड़ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने के लिए लाइसेंस लिया है.

जीत एसोसिएट्स की टाउनशिप योजनागोरखपुर-देवरिया मार्ग पर चौरीचौरा तहसील के रामनगर कड़जहां गांव में 46.423 एकड़ में एक टाउनशिप बसाने की योजना है. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. आगामी एक माह में इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर प्राधिकरण को सौंपी जाएगी. प्रोजेक्ट के प्रोपाइटर सर्वजीत सिंह दीपक के अनुसार, उनका प्रयास है कि यह टाउनशिप सुविधाओं से परिपूर्ण हों और लोगों को बेहतर जीवनशैली प्रदान करें.

अन्य टाउनशिप परियोजनाएं भी जारीइसके अलावा, 119 एकड़ भूमि पर ओमैक्स लिमिटेड तालजहा और गायघाट में एक और इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित कर रहा है, जिसका प्रस्ताव डीपीआर प्राधिकरण में लंबित है. दूसरी ओर गोरखपुर विकास प्राधिकरण खुद भी दो बड़ी टाउनशिप विकसित कर रहा है. इनमें से पहली ‘खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी’, जो जंगल सिकरी में 187.22 एकड़ में विकसित होगी, जबकि दूसरी ‘तातीनगर विस्तार और स्पोर्ट्स सिटी’, जो 207 एकड़ में तैयार की जा रही है.

हर वर्ग को मिलेगा लाभगोरखपुर विकास प्राधिकरण के प्रमुख अभियंता किशन सिंह ने बताया कि इन टाउनशिप परियोजनाओं में गरीब, मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए आवासीय सुविधाएं होंगी. इसमें भूखंड, हाईराइज अपार्टमेंट और विला के अलावा स्कूल, अस्पताल, पार्क, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और क्लब जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. गोरखपुर में इन योजनाओं के पूरा होने से न केवल रिहायशी विकल्प बढ़ेंगे बल्कि शहर का आधुनिक विकास भी होगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 23:56 ISThomeuttar-pradeshगोरखपुर में बढ़ेंगी रिहायशी सुविधाएं, जीडीए ने दो नए टाउनशिप का किया ऐलान

Source link