रजत भट्ट/गोरखपुर: इन दिनों हर कोई गाड़ियों का शौकीन हो गया है. खासकर के युवा स्पोर्ट्स बाइक के कुछ ज्यादा ही दीवाने हो गए है. लेकिन गोरखपुर में एक ऐसा शख्स जिसके पास गाड़ी नहीं है फिर भी अपनी साइकिल को ही गाड़ियों की रफ्तार से दौड़ा रहा है.
गोरखपुर के सुमंत अपनी साइकिल को गाड़ियों की तरह दौड़ाते हैं. अपने हाथ से एक्सीलेटर ऐठते जाते हैं और साइकिल भागती जाती है. इसी साइकिल से वह अपने ऑफिस आते जाते हैं और घर का पूरा काम भी करते हैं. सुमंत यूं तो बिजली का काम करते हैं. लेकिन अब अपने साइकिल को भी बिजली की रफ्तार से दौड़ा रहे.
10 हजार रुपए किए खर्च
गोरखपुर के हुमायूंपुर के रहने वाले सुमंत गौड़ इन दिनों अपने साइकिल को गाड़ियों की रफ्तार से दौड़ा रहे है. सुमंत बताते हैं कि, उनके पास गाड़ी खरीदने का पैसा नहीं है. लेकिन उन्होंने कहीं से साइकिल दौड़ने वाले मोटर खरीदा और उसे अपनी साइकिल में फिट कर दिए. लेकिन इसके साथ ही वह इसमें खुद से बैटरी लगाया है और रिमोट भी तैयार कर रहे हैं. रिमोट के सहारे उसको लॉक कर देंगे और बैटरी के सहारे उसकी स्पीड और माइलेज को बढ़ाएंगे. इस पूरे फंक्शन में अभी सुमंत ने 10 हजार खर्च कर दिए है.
यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में बन रहा पहला ‘ग्लास ब्रिज,’ जानें कब तक बनकर होगा तैयार
40 से 50 किलोमीटर का सफर कर रहे तय
सुमंत बताते हैं कि, जिस बैटरी को उन्होंने इसमें फिट किया उससे वह बिना पैर चलाएं 40 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं. वहीं अगर थोड़ा बहुत पैर चला दिया तो लगभग 50 किलोमीटर का सफर तय हो जाएगा. इसके लिए सुमंत ने 10 हजार खर्च किए है.
वहीं सुमंत रिमोट बनाने में लगे हुए जल्द ही रिमोट बना देंगे और रिमोट के सहारे ही साइकिल को लॉक करेंगे. सुमंत बताते हैं कि अभी वह एक छोटा बक्सा भी तैयार करेंगे. जिससे बैटरी सेफ रहे और सुरक्षित भी कॉलोनी में सुमंत को ऐसा करता देख उनके पास दो चार पांच लोगों का आर्डर भी आ रहा है. लोग कह रहे हैं उनके साइकिल को भी ऐसा बना दें की वो भी फर्राटा भरें.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 21:43 IST
Source link