Last Updated:February 28, 2025, 20:05 ISTगोरखपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रूप कुमार बनर्जी ने 85 से अधिक बार रक्तदान किया है और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का निःशुल्क इलाज करते हैं. वे युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं.X
आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मुफ्त में दवाएं भी उपलब्ध कराते हैं.हाइलाइट्सडॉ. रूप कुमार बनर्जी ने 85 बार रक्तदान किया है.वे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का निःशुल्क इलाज करते हैं.डॉ. बनर्जी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं.गोरखपुर: मशहूर होम्योपैथिक डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी सिर्फ इलाज करके ही नहीं, बल्कि 85 बार से ज़्यादा रक्तदान करके भी लोगों की सेवा कर रहे हैं. वो हमेशा ज़रूरतमंद मरीज़ों की मदद के लिए तैयार रहते हैं.
बचा चुके कई जिंदगियांडॉ. बनर्जी का मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोई नेक काम नहीं है. वो कहते हैं कि अगर उनके रक्त से किसी की जान बच सकती है, तो इससे बड़ी खुशी उनके लिए कुछ नहीं. वो युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए कई अभियान भी चला चुके हैं.
मरीजों का मुफ्त में इलाज होता हैबलदेव प्लाजा, गोरखपुर में स्थित उनके क्लीनिक में हज़ारों गरीब मरीज़ों का मुफ्त इलाज किया जाता है. वे ऐसे मरीज़ों को मुफ्त दवाएं भी देते हैं. उनका यह सेवा कार्य पिछले कई वर्षों से जारी है. डॉ. बनर्जी बताते हैं कि उन्हें रक्तदान और मुफ्त इलाज की प्रेरणा उनकी पत्नी और आसपास के समाजसेवियों से मिली.
लोगों के लिए बने मिसालडॉ. बनर्जी सिर्फ अपने मरीज़ों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे गोरखपुर के लिए एक मिसाल बन गए हैं. उनका मानना है कि अगर हर कोई थोड़ी सी मदद करे, तो दुनिया में कोई भी इलाज के बिना नहीं मरेगा. डॉ. बनर्जी युवाओं से अपील करते हैं कि वे रक्तदान ज़रूर करें. वे कहते हैं कि रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि यह सेहत के लिए अच्छा होता है. गोरखपुर में ऐसे बहुत कम डॉक्टर हैं जो रक्तदान और मुफ्त इलाज के लिए इतने समर्पित हैं. डॉ. बनर्जी ने अपने कामों से दिखाया है कि डॉक्टरी सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :February 28, 2025, 20:05 ISThomeuttar-pradesh80 बार से ज्यादा ब्लड डोनेट कर डॉक्टर बने लोगों के लिए मसीहा, बचा चुके कई….