गोरखपुर के 274 गांवों के सर्किल रेट में 200 प्रतिशत का अंतर… शासन ने मांगी रिपोर्ट

admin

गोरखपुर के 274 गांवों के सर्किल रेट में 200 प्रतिशत का अंतर... शासन ने मांगी रिपोर्ट

Last Updated:March 07, 2025, 16:04 ISTGorakhpur News : गोरखपुर से सटे महराजगंज, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ और आजमगढ़ की सीमा पर 274 गांव है. गोरखपुर की 7 तहसीलों की सीमा से सटे 274 गांव भी चिह्नित हुए हैं, जहां सर्किल रेट में 200 फीसदी तक अंत…और पढ़ेंगोरखपुर की सात तहसीलों की सीमा से लगे कुल 274 गांव ऐसे हैं,हाइलाइट्सगोरखपुर के 274 गांवों में सर्किल रेट में 200% तक का अंतर पाया गया.शासन ने सर्किल रेट की समीक्षा और रिपोर्ट मांगी है.सर्किल रेट में अधिकतम 10% का अंतर रखने का सुझाव दिया गया है.गोरखपुर : गोरखपुर और आसपास के जिलों के सीमावर्ती गांवों में सर्किल रेट को लेकर बड़ी असमानता पाई गई है. शासन के निर्देश पर हुई जांच में यह सामने आया कि 2 जिलों की सीमा से सटे 144 गांवों में 25 से लेकर 300 प्रतिशत तक सर्किल रेट का अंतर है. इस भारी अंतर को संतुलित करने के लिए शासन ने समीक्षा की मांग की है. जांच के दौरान पता चला कि सबसे ज्यादा 43 गांव गोरखपुर और देवरिया की सीमा से लगे हुए हैं, जबकि सबसे कम 9 गांव गोरखपुर और कुशीनगर की सीमा से सटे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, गोरखपुर की 7 तहसीलों की सीमा से लगे कुल 274 गांव ऐसे हैं, जहां सर्किल रेट में 200% तक का अंतर पाया गया है. इसके बाद प्रशासन की ओर से रिपोर्ट भी मांगी गई है.

शासन ने जिलों को निर्देश दिया था कि सीमावर्ती गांवों के सर्किल रेट का मूल्यांकन किया जाए और रिपोर्ट भेजी जाए. जिले की सभी 7 तहसीलों से प्राप्त रिपोर्ट को प्रशासन ने शासन को भेज दिया है. अधिकारियों के अनुसार, जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्किल रेट को संतुलित करने के लिए अधिकतम 10% का अंतर रखने का सुझाव दिया गया है.

कौन-कौन से जिले प्रभावितरिपोर्ट के अनुसार, गोरखपुर के अलावा महाराजगंज, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ और आजमगढ़ की सीमा वाले गांवों में सर्किल रेट की भारी असमानता मिली है. प्रशासन इस अंतर को कम करने और दरों को संतुलित करने के लिए कदम उठा रहा है. सहायक महानिरीक्षक, निबंधन संजय कुमार दुबे ने कहा कि रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई शासन के निर्णय पर निर्भर करेगी. यदि सर्किल रेट में संशोधन किया जाता है, तो सीमावर्ती गांवों के निवासियों को जमीन खरीदने और बेचने में अधिक पारदर्शिता और समानता मिलेगी.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :March 07, 2025, 16:04 ISThomeuttar-pradeshगोरखपुर के 274 गांवों के सर्किल रेट में 200 प्रतिशत का अंतर…

Source link