गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में लगा है बम… अनजान शख्स के फर्जी ट्वीट से मचा हड़कंप

admin

गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में लगा है बम... अनजान शख्स के फर्जी ट्वीट से मचा हड़कंप



गोरखपुर. गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली हमसफर (19092) एक्सप्रेस में मंगलवार रात बम की सूचना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और भारी संख्या में सिविल पुलिस ने पहुंचकर तलाशी शुरू की. हालांकि देर रात तक चली चेकिंग में किसी भी तरह की संवेदनशील वस्तु नहीं मिला. ऐसे में सबकुछ सामान्य मिलने पर 3 घंटे 35 मिनट की देरी से रात 1:05 बजे ट्रेन रवाना हुई.
गौरतलब है की मिलन रजत नाम के किसी अनजान शख्स ने पीएमओ और रेल मंत्रालय को ट्वीट किया कि गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली ट्रेन में कुछ आतंकियों ने बम लगा दिया है. ऐसे में तत्काल ट्रेन को निरस्त कर इसकी विधिवत जांच कराएं. वहीं ट्वीट देखने के बाद हड़कम्प मच गया और मामले गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रेन को रोकने को कहा गया. बिना देरी किए जीआरपी के साथ ही सिविल और आरपीएफ भी ट्रेन के पास पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड को भी लगाया गया. हर कोच में एक-एक बैग की काफी देर तक तलाशी ली गई. इंजन और गार्ड ब्रेक की भी तलाशी ली गई. इसके बाद जांच को और पुख्ता करने के लिए ट्रेन को बैक कर वाशिंग पिट ले जाया गया, जहां बोगियों के नीचे तलाशी ली गई. सबकुछ सही मिलने पर ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए स्टेशन मास्टर को मेमो दिया गया.
फर्जी ट्वीट की कराई जा रही जांचसब कुछ सामान्य मिलने पर देर रात 1:05 बजे 3 घंटे 35 मिनट की देरी ट्रेन रवाना हुई. चेकिंग के दौरान एसपी सिटी, सीओ कैंट और सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन भी फोर्स के साथ मौजूद रहे. फिलहाल अनजान शख्स द्वारा भेजे गए फर्जी ट्वीट की जांच कराई जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gorakhpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 18, 2022, 09:09 IST



Source link