गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Math) की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर एक युवक द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान पर धारदार हथियार से हमला किया गया. इस वजह से दोनों जवानों के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक गोरखनाथ मंदिर परिसर में जबरन घुसना चाहता था, लेकिन सिपाही ने उसे धर दबोचा. आरोपी हमलावर का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है. मंदिर में घुसने के दौरान आरोपी अल्ला-हू-अकबर का नारा लगा रहा था.
फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर हमला करने की मंशा जाने की कोशिश कर रही है. साथ ही हमलावर की मानसिक स्थिति की भी पड़ताल की जा रही है. वहीं, आरोपी अहमद मुर्तजा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैसे अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार हमले के पीछे क्या मंशा थी. माना जा रहा है कि पुलिस की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे वैसे हमले के पीछे की साजिश का पर्दाफाश होगा.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी गोरखपुर के सिविल लाइंस के पार्क रोड स्थित अब्बासी नर्सिंग होम के पास का रहने वाला है. हालांकि उसके आधार कार्ड पर नवी मुंबई का पता है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने आईआईटी आइटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इस वक्त पुलिस मुर्तजा के पिता मुनीर से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस हमलावर के साथ एक और युवक के होने की आशंका में गोरखनाथ मंदिर और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चल रही है.
चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जवानों को किया घायल गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर में शाम साढ़े सात बजे एक युवक मंदिर के मुख्य द्वार से जबरन अंदर घुसने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर उसने आनन-फानन में चाकू से ताबड़तोड़ वार किया है. अप्रत्याशित घटना होने के बावजूद मौके पर तैनात दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवक पर काबू पाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल में लग गयी है. वहीं, हमले में घायल दोनों सुरक्षाकर्मियों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने बताया है कि अचानक से हमलावर युवक मंदिर के मुख्य गेट के अंदर जबरन घुसने की कोशिश करने लगा. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर उसने उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. वहीं, मौके पर डीएम और एसएसपी ने जाकर घटना के बारे में जानकारी ली है. वहीं, आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है.
आपके शहर से (गोरखपुर)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gorakhnath Temple, Gorakhpur DM, Gorakhpur news, Gorakhpur Police, Yogi adityanath
Source link