Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 17, 2025, 14:36 ISTGorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली है. अब गोरखनाथ मंदिर जाने के लिए निशुल्क बस सेवा मिलेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह सेवा 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) तक उपलब्ध रहेगी.X
लेकिन इस पर किराया शून्य दर्शाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु निःशुल्क सफर कर सकेंहाइलाइट्सगोरखनाथ मंदिर जाने के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू हुई.यह सेवा 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) तक उपलब्ध रहेगी.श्रद्धालुओं ने इस बस सेवा की सराहना की.रजत भट्ट/ गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. गोरखपुर सिटी ट्रांसपोर्ट ने निशुल्क सिटी बस सेवा शुरू कर दी है, जिससे श्रद्धालु आसानी से मंदिर तक पहुंच सकेंगे. यह सेवा गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास प्राइवेट बस स्टैंड से मंदिर तक उपलब्ध है. खासतौर पर महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं को इस सुविधा से बड़ा लाभ मिल रहा है. पहले ही दिन 1,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने इस सेवा का लाभ उठाया.
महा शिवरात्रि तक जारी रहेगी सेवा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह सेवा 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) तक उपलब्ध रहेगी. बसें सुबह 10 बजे से शुरू होकर हर 15-20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी और यात्रियों को मंदिर तक लाने और वापस ले जाने का काम करेंगी. सिटी बस के सीनियर स्टेशन इंचार्ज किशन जायसवाल के अनुसार, यात्रियों की गणना के लिए टिकट जारी किया जा रहा है, लेकिन इस पर किराया शून्य दर्शाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु निशुल्क सफर कर सकें.
श्रद्धालुओं ने की बस सेवा की सराहना
महाकुंभ से लौटे श्रद्धालु इस बस सेवा से बेहद खुश हैं. महाराष्ट्र से आए सुमित ने बताया कि, वे पहली बार गोरखपुर आए हैं और इस सेवा के जरिए गोरखनाथ मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला. उनके साथी राजन ने कहा कि, वे लंबे समय से गुरु गोरखनाथ के बारे में सुनते आ रहे थे और अब पहली बार यहां आकर दर्शन कर पाए. इस सुविधा से उन्हें यात्रा में कोई कठिनाई नहीं हुई और वे इसे बेहद उपयोगी मानते हैं.
यात्रियों के लिए सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था
गोरखपुर सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक लव कुमार सिंह ने बताया कि, यह बस सेवा विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है, ताकि मंदिर तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि सभी बसें नियमित रूप से चलेंगी और यात्रियों को मंदिर से वापसी की भी सुविधा दी जाएगी.
गोरखपुर में धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यह निःशुल्क बस सेवा न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फायदेमंद है, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं और इस सेवा के माध्यम से आसानी से मंदिर तक दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे. आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है, जिससे इस सेवा की अहमियत और बढ़ जाएगी.
Location :Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 14:36 ISThomeuttar-pradeshगोरखनाथ मंदिर जाने वालों के लिए तोहफा, अब इस दिन तक मुफ्त में मिलेगी बस सेवा