Gorakhpur News: MMMUT में 5 से 7 मई तक होगा अभ्युदय का आयोजन, छात्रा की मृत्यु से हुआ था कार्यक्रम में बदलाव

admin

Gorakhpur News: MMMUT में 5 से 7 मई तक होगा अभ्युदय का आयोजन, छात्रा की मृत्यु से हुआ था कार्यक्रम में बदलाव



अभिषेक सिंह/गोरखपुर. गोरखपुर में स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं कला सांस्कृतिक साहित्य महोत्सव ‘अभ्युदय’ का आयोजन 13 से 16 अप्रैल तक होना था. लेकिन 11 अप्रैल को विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एमबीए की छात्रा साक्षी वर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. जिसे अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने 5 से 7 मई तक कराने का निर्णय लिया गया है.

आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है. इन प्रतियोगिताओं में नृत्य, संगीत, गायन, कला, वाद-विवाद, ग्राफिटी जैसी प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे. कार्यक्रम के तीनों दिवस में विश्वविद्यालय परिसर में नक्षत्र साला भी स्थापित की जाएगी. जिससे छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष से जुड़ी बातों को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलेगा. साथ ही इन सभी कार्यक्रमों के बीच विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव के बच्चों को भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा. जिससे वे अपनी कौशलता का परिचय दे सकेंगे.

आयोजन होगा तीन दिवसीयआपको बता दें कि कार्यक्रम के प्रत्येक दिन का समापन सांस्कृतिक संध्या से किया जाएगा. पहले दिन बैंड नाइट एवं ब्रज की होली, दूसरे दिन बैंड नाइट एवं फैशन शो-हर्मोसा एवं अंतिम दिन रैपर श्लोक द्वारा म्यूजिकल नाइट एवं कब सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. अभिनय में शहर एवं आसपास के स्कूल एवं कालेज के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

विश्वविद्यालय का है वार्षिकोत्सव कार्यक्रम न्यूज 18 से बात करते हुए एमएमएमयूटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर राकेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय का यह वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम है. जो प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है.इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है.इ सी के साथ उन्होंने बताया कि इस बार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में खासियत यह है कि G20 समिट में भाग लेने वाले सभी देशों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. जिससे इस कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लग जाएंगे. यह कार्यक्रम तीन दिवस तक चलेगा जिसमें अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gorakhpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 22:38 IST



Source link