Gorakhpur News Integrated traffic management system will be implemented from January freedom from jam nodkp

admin

Gorakhpur News Integrated traffic management system will be implemented from January freedom from jam nodkp



गोरखपुर. गुरु गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर (Gorakhpur) की यातायात व्यवस्था को सही करने और लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है. नए साल पर शहर के यातायात को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Integrated Traffic Management System) से चलाने के लिए कमिश्नर कार्यालय में इसका खाका तैयार किया गया है. शहर के 21 चौराहे स्मार्ट कैमरे (Smart Cameras) से लैश किए जाएंगे. साथ ही 13 चौराहों पर रेड लाइट क्रास करने पर ऑटोमेटिक चालान का सिस्टम लगाया जाएगा. अब ई चालान की जगह ऑनलाइन चालान (Online Challan) होगा. कंट्रोल रूम में बैठे स्टाफ के पास चौराहों पर लगे कैमरों की मदद से वाहनों की नंबर प्लेट पढ़ने की सुविधा होगी. इससे चालान खुद जनरेट हो जाएगा और मोबाइल फोन पर आपको मैसेज आ जाएगा.
चौराहों पर अपराधियों को ट्रेस करने की भी सुविधा होगी. साथ ही अगर कोई वाहन चोरी हुआ है तो उसका नंबर डालते ही इन चौराहों पर मैसेज प्रसारित होने लगेगा, जिससे चोरी का वाहन निकलते ही पुलिस उसे पकड़ सकती है. सड़कों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा मल्टी स्टोरी पार्किंग के अलावा 7 अन्य स्थानों पर पार्किंग बनाई जाएगी.
चौराहों पर लगे मैसेज डिस्प्ले बोर्ड से लोगों को ट्रैफिक लोड, हड़ताल, डायवर्जन समेत सभी जानकारियां मिल सकेंगी. इससे लोग जाम में फंसने से पहले ही रूट भी बदल सकेंगे. 150 मीटर पहले से ट्रैफिक लोड का पता करके कंट्रोल रूम को मैसेज भेज देंगे. अधिक रफ्तार वाले वाहनों पर ऑटोमेटिक स्पीड रडार की नजर में शहर की 2 प्रमुख सड़कों को चिन्हित किया गया है, जिन पर अधिक रफ्तार से वाहन चलाने पर चालान खुद जनरेट हो जाएगा. इन सड़कों पर स्मार्ट कैमरों के साथ ऑटोमेटिक स्पीड रडार सिस्टम लगाया जाएगा.
सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा और ऑनलाइन चार्जशीट भेजने की भी सुविधा रहेगी. चौराहे पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) लगाए जाएंगे. किसी राहगीर को अगर ट्रैफिक से संबंधित कोई दिक्कत होगी तो ईसीबी में बटन दबाकर अपनी बात कह सकता है, जो कंट्रोल रूम में सुनी जाएंगी. किसी वाहन में अगर कोई सामान छूट गया तो भी लोग ईसीबी की बटन दबाकर कंट्रोल रूम में सूचना दे सकेंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link