Gorakhpur News: गोरखपुर में बिल्‍ली चोरी का गजब मामला, हैरान पुलिस ने ऐसे पकड़ा चोर, नहीं होगा यकीन

admin

Gorakhpur News: गोरखपुर में बिल्‍ली चोरी का गजब मामला, हैरान पुलिस ने ऐसे पकड़ा चोर, नहीं होगा यकीन

गोरखपुर. पर्शियन बिल्ली की चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. दिलचस्प है की बिल्ली चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई. इस वीडियो में एक युवती और दो युवक बिल्ली को बोरे में भरकर ले जाते हुए साफतौर पर दिखाई दिए हैं. इस पर कैंट पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बिल्ली को सकुशल बरामद किया है. मामला शहर कैंट थाना के बेतियाहाता इलाके का है. मोहल्ले के रत्नेश शाही के घर से बीती रात पर्शियन बिल्ली चोरी हो गयी थी. काफी समय घर में बिल्ली को ढूंढने के बाद जब बिल्ली नहीं मिली तब रत्नेश ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उन्हें सारा माजरा समझ में आ गया. दरअसल पड़ोस में काम करने वाली दाई और उसके परिजन बिल्ली को बोरे में ले जाते हुए देखे गए.

इस बात की जानकारी जब कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा को हुई तो उन्होंने महिला एसआई चंदा कुमारी की अगुवाई में एक टीम बिल्ली की बरामदगी के लिए रवाना किया. जिस पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसआई चंदा कुमारी ने चंद घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया. एसआई चंदा कुमारी ने दाई से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसके घर से बिल्ली को सकुशल बरामद भी किया. चंदा कुमारी ने बताया है कि पर्शियन बिल्ली की खूबसूरती को देखकर उसके मन में लालच आ गया था और उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर बिल्ली चोरी कराई थी. बिल्ली चोरी की घटना पटाक्षेप होने पर कैंट प्रभारी ने बिल्ली मालिक रत्नेश शाही के सुपुर्द किया है. वहीं रत्नेश शाही ने सकुशल बिल्ली मिलने पर पुलिस का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्‍या में लाइट्स चोरी कांड में नया मोड़, पूरा मामला ही पलट गया, पुलिस ने साधी चुप्‍पी

सदियों पुराना है इन पर्शियन बिल्लियाें का इतिहासपर्शियन बिल्ली का सबसे पहला लिखित इतिहास 1500 के दशक की शुरुआत का है, लेकिन कुछ नस्ल के शौकीनों का मानना है कि पर्शियन बिल्ली इससे भी पुरानी हो सकती है. कैट फैन्सियर्स एसोसिएशन के अनुसार, इस क्षेत्र में पाए जाने वाले प्राचीन चित्रलिपि में लंबे बालों वाली बिल्लियाँ दिखाई देती हैं जो पर्शियन बिल्ली की नस्ल के पूर्वज हो सकती हैं. अंततः पर्शियन बिल्ली बनने वाली बिल्लियों के सबसे शुरुआती उदाहरण सबसे पहले बिल्ली शो में प्रदर्शित किए गए थे, जो 1871 में लंदन में हुआ था.

ये भी पढ़ें: Azamgarh News: 5 लड़के खुलवाते थे बैंक खाते, बांटते थे नोट, हुआ करोड़ों का लेन-देन, खुलासा उड़ा देगा होश

रानी विक्‍टोरिया में भी बेहद पसंद थीं पर्शियन बिल्लियाँरानी विक्टोरिया इस नस्ल की दीवानी हो गईं और उन्होंने कई पर्शियन बिल्लियाँ पाल लीं, जिससे यह नस्ल अन्य राजघरानों और ब्रिटिश उच्च वर्ग के बीच लोकप्रिय हो गई. 1800 के दशक के अंत और 1900 के दशक की शुरुआत में यह नस्ल संयुक्त राज्य अमेरिका में पहुँच गई. इंग्लैंड की तरह, पर्शियन बिल्ली ने अमेरिकी लोगों का दिल जीत लिया.
Tags: Amazing news, CCTV camera footage, Crime News, Gorakhpur city news, Gorakhpur crime news, Gorakhpur news, Gorakhpur news updates, Gorakhpur Police, UP policeFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 21:53 IST

Source link