GORAKHPUR: इंश्योरेंस क्लेम के लिए करोड़ों की चोरी की साजिश, एक गलती ने बिगाड़ा मास्टमाइंड का खेल

admin

GORAKHPUR: इंश्योरेंस क्लेम के लिए करोड़ों की चोरी की साजिश, एक गलती ने बिगाड़ा मास्टमाइंड का खेल



गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने 24 घंटे की भीतर एक तीर से दो निशाने दागे हैं. जी हां, गोरखपुर पुलिस ने ना सिर्फ कानून को गुमराह करने वाले आरोपी को पकड़ा है, बल्कि करोड़ों की चोरी के नाम पर काला कारोबार करने वाले अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया है.दरअसल गोरखपुर की कोतवाली पुलिस ने फर्जीवाड़े के मामले में कोरियर कंपनी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को डेढ़ लाख की नगदी बरामद हुई है. वहीं जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो चौकाने वाला मामले सामने आ गया. पुलिस ने कोरियर कर्मचारी की निशानदेई पर सर्राफा कारोबारियों से लिए गए सोने का माल बरामद किया है.पुलिस को गुमराह करने की साजिश:ये पूरा घटनाक्रम बीते 27 जनवरी का है. श्रवण ने शुक्रवार की रात डॉयल 112 पर फोन कर सूचना दी कि, वे गोरखपुर और प्रदेश के अलग-अलग ज्वैलरी कारोबारियों से सोने का सामान रिसीव करता है और अलग–अलग जगहों पर से मिले सोने के सामानों को बेचता है. शुक्रवार की रात चोरों ने बेनीगंज ब्रांच का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे 7 पैकेट सोने के गोल्ड चोरी कर लिए. जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.सीसीटीवी की मदद से हुआ खुलासा :पुलिस को जैसे ही करोड़ों की चोरी की सूचना मिलती है. पुलिस ने गंभीरता दिखते हुए जांच पड़ताल को आगे बढ़ाया . घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो चोरी की कोई वारदात उसमें कैद नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने चोरी की सूचना देने वाले कर्मचारी श्रवण से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया.पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सबकुछ शीशे की तरह साफ कर दिया. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को अरेस्ट कर लिया. उसके घर में रखे 1.50 लाख रुपए कैश भी पुलिस ने बरामद कर लिया है .चार करोड़ के गहने हड़पने और इंश्योरेंस क्लेम के लिए रचि थी साजिश:पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि कोरियर कंपनी के मालिक राजन कुमार ने इंश्योरेंस क्लेम का पैसा पाने के लिए इस खेल को रचा था. उसने अपने कर्मचारी से पुलिस को फर्जी कॉल करवाया था. बहरहाल कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही करोड़ों की फर्जी चोरी के मामले का पर्दाफाश करने के साथ ही आरोपी कोरियर कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में वांछित कोरियर कंपनी का मालिक राजन कुमार फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 08:22 IST



Source link