गूगल को टक्कर दे रहा हैं 5 साल का मासूम, पलक झपकते ही बता देता हैं देश-दुनिया की जानकारी, देंखे VIDEO

admin

गूगल को टक्कर दे रहा हैं 5 साल का मासूम, पलक झपकते ही बता देता हैं देश-दुनिया की जानकारी, देंखे VIDEO



विजय कुमार/नोएडा. कहा जाता है प्रतिभा (talent) किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है. आज के दौर में बच्चे के अंदर छिपे हुनर बच्चे स्वयं ढूंढ लाते हैं. ऐसा ही एक हुनरमंद है 5 वर्षीय प्रखर आनंद झा. बेहद कम उम्र में अपने ज्ञान से ये बच्चा आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रखर दुनिया के बारे में इतना जानता है जितना हम और आप नहीं जानते हैं.नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित गोल्फ व्यू सोसाइटी में अपने माता-पिता के साथ रहने वाला 5 वर्षीय प्रखर आनंद झा LKG का छात्र है. इतनी कम उम्र में ही प्रखर की प्रतिभा उभर कर आने लगी है. प्रखर का दिमाग गूगल की तरह तेज चलता है. उसे दुनिया के सातों महाद्वीप और वहां पर स्थित तमाम देशों के नाम भी मुँह जबानी याद है. विश्व के नक्शे में आप जहां भी उंगली रख देंगे प्रखर तुरंत बता देगा कि वह कौन सा देश है. इसके अलावा प्रखर हर देश के झंडे के बारे में भी अच्छी खासी जानकारी है. वह झंडा देखते ही बता देता है कि वह किस देश का फ्लैग है.स्कूल के अध्यापक भी प्रकट की प्रतिभा के हैं कायलमहज 5 साल की उम्र में प्रखर जहां कई देश के नक्शे अपने हाथ से ही बना लेते हैं. विश्व के नक्शे में मौजूद तमाम देशों को झट से पहचान कर उनके बारे में बता देता है. प्रखर की इस प्रतिभा को लेकर उनके स्कूल के अध्यापक भी हैरान है. स्कूल के प्रधानाचार्य ने उन्हें स्पेस साइंस के बारे में जानकारी देने वाली एक पुस्तक भी भेंट की है. जब हमने प्रकार से चंद्रयान-3 के बारे में जानकारी पूछी तो प्रखर भी तुतलाती आवाज में उसके बारे में भी बताने लगा.बच्चों की प्रतिभा से माता-पिता है बेहद खुशप्रखर के पिता राकेश कुमार झा एक शिक्षक हैं, वह बताते हैं कि जब मैं शुरुआत में बच्चों को नोटिस किया तो देखा कि बच्चा खेलकूद की बजाय कुछ ना कुछ सीखने में लगा रहता है. उसके बाद उन्होंने उसकी इस प्रतिभा को बढ़ावा दिया और आज उनका बच्चा तमाम देशों के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखता है..FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 14:58 IST



Source link