अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः नवरात्रि दशहरा और दिवाली पर वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्तों की बड़ी तादाद को देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी गई है. सोमवार देर शाम उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से यात्रियों को एक राहत भरी सौगात दी गई है, जिसके मुताबिक बेगमपुरा एक्सप्रेस में दोनों दिशाओं में एक एक कोच बढ़ा दिए गए हैं.
रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 12237 (वाराणसी जंक्शन – जम्मू तवी) बेगमपुरा एक्सप्रेस स्लीपर में एक कोच 01-11-2023 से 31-01-2024 तक लगाया गया है. ट्रेन नंबर 12238 (जम्मू तवी – वाराणसी जंक्शन)बेगमपुरा एक्सप्रेस स्लीपर में एक कोच 02-11-2023 से 01-02-2024 तक लगाया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया बहालरेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए बुढ़वल-सीतापुर खण्ड के बुढ़वल-सुन्धियामऊ स्टेशनों के पैच दोहरीकरण कार्य के प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग और नॉन इण्टरलॉकिंग काम की वजह से 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 16 से 19 अक्टूबर तक और 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर तक निरस्त किया गया था. फिलहाल त्योहार के समय यात्रियों की हो रही भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों का संचालन बहाल कर 16 से 19 अक्टूबर तक रक्सौल से चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलीपुत्र-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल-चिपयाना बुजुर्ग के रास्ते और 17 से 20 अक्टूबर तक आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चिपयाना बुजुर्ग-कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पाटलीपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जायेगी.
.Tags: Indian railway, Local18, Lucknow news, Train newsFIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 21:55 IST
Source link