वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को उत्तर प्रदेश के पहले स्मार्ट बस स्टॉप की सौगात मिली है. यह बस स्टॉप हाइटेक सुविधाओं से लैस है और यहां यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है. यह बस स्टॉप पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित है. प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया है. बता दें कि. सीएसआर फंड से बने इस बस स्टॉप का निर्माण वाराणसी स्मार्ट सिटी ने किया है.नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा ने बताया कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण कराया गया है. इसमें यात्रियों के लिए यहां मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था है. साथ ही बैठने के लिए आरामदायक सीट, वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है. इन तमाम सुविधाओं के अलावा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. उन्होंने बताया कि नगर निगम यदि और जमीन उपलब्ध कराएगा तो शहर में इस तरह के बस स्टॉप और भी बनाये जाएंगे.कूड़े को रिसाइकिल कर बनाया गया है ब्रिक्सकाशी के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी ऐसे बस स्टॉप का निर्माण होगा. वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि इस बस स्टॉप में कूड़े को रिसाइकल कर कई चीजें बनाई गई हैं. बस स्टॉप पर बिछाए गए ब्रिक्स भी ईंट और कंक्रीट के नहीं, बल्कि कूड़े के प्लास्टिक से तैयार की गई हैं जिस पर गिरने से चोट नहीं लगेगी. इसके अलावा यहां बैठने के लिए सीट भी इन्हीं चीजों से बनाया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 18:30 IST
Source link