मंगला तिवारी
मिर्जापुर. मिर्जापुर डिवीजन में डाक विभाग तीन नए सब डिवीजन स्थापित करने जा रहा है. जहां सारी बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. इससे दूर-दराज के लोगों को उनके नजदीक ही बेहतर सेवाएं मिल पायेगी. नए सब-डिवीजन खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इससे मिर्जापुर सब डिवीजन का भार भी कम होगा.
मिर्जापुर में लालगंज और सोनभद्र में अनपरा, दुद्धी में नए सब डिवीजन स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही 208 नई शाखा डाकघर भी खोला जाएगा. इसमें रॉबर्ट्सगंज उपमंडल में 144, वेस्ट सब-डिविजन में 48 और चुनार सब-डिवीजन में 16 नई शाखा खुलेंगीं.
बता दें कि सोनभद्र जनपद के डाक विभाग का काम प्रधान डाकघर मिर्जापुर से होता है. डाक अधीक्षक यहीं बैठकर विभाग का संचालन करते हैं. प्रधान डाकघर के अंतर्गत अभी तक राबर्ट्सगंज, वेस्ट एवं चुनार सब-डिवीजन थे जहां सहायक अधीक्षक डाक की देखरेख में सारे विभागीय कार्य होते हैं. अब इन तीन नए सब-डिवीजन खुलने से कुल संख्या छह हो जाएगी.शाखा डाकघरों में मिलेगी पूरी सेवा
शाखा डाकघरों में प्रधान डाकघर, मुख्य डाकघर और उप डाकघरों की तरह ही पूरी सेवा उपलब्ध होगी. यहां लेटर, स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाएं ग्राहकों को मुहैया कराई जाएंगी. इसके अलावा, इन शाखा डाकघरों के द्वारा अब डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि खाता जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी.
डाक अधीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कि मिर्जापुर मंडल में तीन नए सब-डिवीजन खुलने हैं. 208 नए शाखा डाकघर भी खोले जाने हैं. इसका उद्देश्य यह है कि जहां पर डाक विभाग की पहुंच नहीं है वहां तक डाक विभाग की सेवाएं उपलब्ध हो जाएं. दूर-दराज इलाके के लोग डाक विभाग की सेवाओं से वंचित रहते थे. यह नए शाखा डाकघर से नजदीकी क्षेत्र में हर व्यक्ति तक सुविधाएं उपलब्ध होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mirzapur news, Post Office, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 15:37 IST
Source link