Good News: कोरोना वारियर्स को स्वास्थ्य विभाग की सीधी भर्तियों में मिलेगा 10 अंक बोनस, ऐसे करें आवेदन

admin

Good News: कोरोना वारियर्स को स्वास्थ्य विभाग की सीधी भर्तियों में मिलेगा 10 अंक बोनस, ऐसे करें आवेदन



रिपोर्ट- अंश कुमार माथुर

बरेली. कोरोना माहमारी के समय अपनी जान संकट में डालकर मरीजों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सरकार ने तोहफा दिया है. जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा मिशन के तहत होने वाली सीधी भर्तियों की परीक्षाओं एंव मेरिट में अब उन्हें आवेदन करने पर 5 और 10 नंबर अतिरिक्त बोनस अंक दिए जाएंगे.

इन बोनस अंकों का लाभ प्राप्त करने के लिए कोरोना वारियर्स को कोरोना काल में उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए अपना ड्यूटी प्रमाण पत्र सीएमओ कार्यालय से बनवाकर लगाना होगा. यह उन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है. जिन्होंने कोरोना माहामारी में भी संक्रमण के खतरे में अपनी जान की परवाह किए बगैर देश हित में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की थी. उनको अब सरकार ने इस तोहफे से नवाजा है.

एक बार फिर से होगा विस्तारवैश्विक महामारी कोरोना वायरस में सरकार के द्वारा अस्थाई कोविड-19 अस्पताल बनाए गए थे और वहां स्टाफ की भर्ती भी आउटसोर्सिंग के द्वारा अल्पकालीन संविदा पर की गई थी. शुरुआत में 3 माह के लिए उनकी सेवाएं ली गई. तो वही कोरोना माहामारी के दूसरी लहर में उनकी सेवाओं में एक बार फिर से विस्तार किया गया और जैसे-जैसे संक्रमण के खतरे पर काबू पाया गया और कोरोना संक्रमण का खतरा कम होना शुरू हुआ उसके बाद आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई.बोनस अंक देने की व्यवस्थाअब सरकार उनकी सेवाओं का उपहार देते हुए बोनस अंक देने की व्यवस्था लागू कर चुकी है. जिसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से यह प्रमाण पत्र जारी करना शुरू कर दिए गए हैं. बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि कोरोना वारियर्स का कार्य कर चुके स्वास्थ्य कर्मियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत होने वाली सीधी भर्ती में बोनस अंक दिए जा रहे हैं. इसके लिए उनका डिजिटल प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत 6 माह या 1 साल तक ड्यूटी कर चुके स्वास्थ्य कर्मियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

सीधी भर्तियों में मिलेगा लाभराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा प्रदेश में 17 हजार एएनएम, 4 हजार सीएचओ, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट की भर्ती होने जा रही है. इससे पहले सरकार ने घोषणा की है. कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले वरीयता दी जाएगी. उनके द्वारा की गई 6 माह की ड्यूटी के लिए 5 अंक और 1 साल की ड्यूटी के लिए 10 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे. इससे ना सिर्फ देश हित में अपनी सेवाएं प्रदान करने की लोगों में सेवा भावना जागृत होगी, बल्कि इससे हमारा देश भी आने वाले भविष्य में उन्नति की ओर अग्रसर होगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, Corona Cases, Corona warriors, Government job, Health Department, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 16:33 IST



Source link