Paris Paralympics 2024 Medal Tally: 2 सितंबर 2024 का दिन भारत के खेल इतिहास में ऐतिहासिक साबित हुआ. पेरिस पैरालंपिक में देश को एक ही दिन में 8 मेडल मिले. पैरा बैडमिंटन में कुमार नितेश और जेवलिन में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सुमित ने दूसरी बार सोना जीता. वह टोक्यो पैरालंपिक में भी नंबर-1 रहे थे. भारत अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की ओर अग्रसर है. भारत अब तक 15 मेडल के साथ 15वें स्थान पर है. तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 पदक जीते थे.
नितेश और सुमित ने किया कमाल
आईआईटी मंडी से इंजीनियरिंग में स्नातक हरियाणा के 29 साल के नितेश ने अपने मजबूत डिफेंस और सही शॉट चयन की मदद से टोक्यो पैरालंपिक के सिल्वर मेडल विजेता बेथेल को एक घंटे और 20 मिनट चले मुकाबले में 21-14 18-21 23-21 से हराया. उनके बाद बाद में सुमित ने एफ64 जेवलिन में 70 . 59 मीटर के खेलों के रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता. सोनीपत के 26 वर्ष के विश्व रिकॉर्डधारी सुमित ने अपना ही 68.55 मीटर का पैरालंपिक रिकॉर्ड बेहतर किया जो उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो में बनाया था. इससे पहले शूटर अवनि लेखरा अपना पैरालंपिक खिताब बरकरार रखने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं.
ये भी पढ़ें: Sumit Antil: बचपन में पिता को खोया, फिर सड़क हादसे में गंवाया पैर, 2 गोल्ड जीतने वाले सुमित के संघर्ष की कहानी
योगेश, सुहास और तुलसीमति को सिल्वर
भारत के योगेश कथुनिया (एफ56 डिस्कस थ्रो) के अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज और तुलसीमति मुरुगेसन (एसयू5) ने सिल्वर जीता. मनीषा रामदास ने विमेंस सिंगल्स एसयू5 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं, बैडमिंटन प्लेयर नित्या श्री सिवन ने SH6 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
ये भी पढ़ें: Saina Nehwal: साइना नेहवाल को लगी बड़ी बीमारी, लेना पड़ सकता है संन्यास, कर दिया बड़ा इशारा
शीतल और राकेश को आर्चरी में ब्रॉन्ज
भारतीय आर्चर (तीरंदाज) शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी इवेंट के सेमीफाइनल में हारने की निराशा से उबरते हुए इटली के मातेओ बोनासिना और एलेओनोरा सारती को 156-155 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. भारत के लिए पैरालंपिक में आर्चरी का मेडल इससे पहले सिर्फ हरविंदर सिंह ने तीन साल पहले टोक्यो में (ब्रॉन्ज) जीता था. इस बार शीतल आर्चरी में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
मेडल टैली
स्थान
देश
गोल्ड
सिल्वर
ब्रॉन्ज
टोटल
1
चीन
43
30
14
87
2
ब्रिटेन
29
15
10
54
3
अमेरिका
13
19
10
42
4
ब्राजील
12
8
18
38
5
फ्रांस
11
10
13
34
15
भारत
3
5
7
15