सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लंबे समय से स्विमिंग खिलाड़ी एक अच्छे तरणताल की मांग कर रहे थे. खिलाड़ियों को स्विमिंग सीखने के लिए अन्य जनपदों का सहारा लेना पड़ रहा था, लेकिन अब तैराकी सीखने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही खिलाड़ी इस प्रदेश स्तरीय तरणताल का उपयोग कर पाएंगे.
20 करोड़ की खेल परियोजनाओं पर चल रहा काम
बता दें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेडियम में करीब 20 करोड़ की खेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है, इन बड़ी परियोजनाओं में स्विमिंग पूल भी शामिल है. हालांकि स्टेडियम में स्विमिंग पूल पहले से है, लेकिन वह पुराना और छोटे स्तर का था. जिसका इस्तेमाल केवल प्रशिक्षण के लिए किया जाता था. लंबे समय से प्रशिक्षण नहीं होने के कारण स्विमिंग पूल भी बंद पड़ा था. कई सालों से गर्मियों के दिनों में शौकिया लोग या खिलाड़ी इसका इस्तेमाल करते थे. हालांकि अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत जो स्विमिंग पूल तैयार किया गया है, उसमें राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी. पानी को फिल्टर करने के लिए आधुनिक फिल्टरेशन प्लांट लगाया गया है. खास बात यह है कि यह इंडोर होगा और इसके लिए पूल के ऊपर लोहे के बड़े गार्डर लगाकर कवर किया गया है.
खिलाड़ियों के लिए जल्द ही खुल जाएगा स्विमिंग पूल
खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने लोकल 18 को बताया कि लंबे समय से स्विमिंग करने वाले खिलाड़ियों के द्वारा एक अच्छे तरणताल की मांग की जा रही थी. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय तरणताल बनकर तैयार हो गया है. जल्द ही स्विमिंग पूल खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा. खास बात यह है कि इस तरणताल के बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के स्विमिंग करने वाले खिलाड़ियों का रुझान भी बढ़ेगा. स्विमिंग करने वाले खिलाड़ियों में तरणताल के बनने से खुशी की लहर है.
Tags: Local18, Saharanpur news, Sports news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 19:14 IST