Good news for the disabled camp is going to be held from 6th august every problem will be solved

admin

Good news for the disabled camp is going to be held from 6th august every problem will be solved

फिरोजाबाद. दिव्यांगों को अपनी समस्याओं को लेकर अब अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. फिरोजाबाद में दिव्यांग विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभाग के अधिकारी दिव्यांगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका मौके पर ही निस्तारण भी करेंगे. इसके साथ ही इस कैंप के जरिए दिव्यांगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. यह कैंप 6 अगस्त में लगने जा रहा है, जो अलग-अलग तारीखों में ब्लॉक स्तर पर लगाया जाएगा.

ब्लॉक स्तर पर दिव्यांगों के लिए लगेगा शिविर

फिरोजाबाद के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के सहायक लिपिक वीरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग जिले के सभी दिव्यांगों की समस्या के निराकरण के लिए अलग-अलग तारीख में ब्लॉक स्तर पर शिविर का आयोजनहोगा. जिसमें कोई भी दिव्यांग अपनी समस्या को लेकर आ सकता है. यह शिविर 6 अगस्त को अरांव ब्लॉक से शुरु होगा. वहीं 7 अगस्त को मदनपुर ब्लॉक, 8 अगस्त को शिकोहाबाद ब्लॉक, 13 को फिरोजाबाद, 14 को टूंडला और 21 अगस्त को नारखी में शिविर का आयोजन होगा. इस शिविर में दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी सभी आने वाले दिव्यांगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनकी मदद करेंगे. इससे पहले दिव्यांगों को समस्या के निस्तारण के लिए दबरई स्थित विकास भवन कार्यालय आना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ब्लॉक स्तर पर लगने वाले शिविर से दिव्यांगजनों को भागदौड़ से काफी राहत मिलेगी.

दिव्यांगों से जुड़ी समस्या का होगा निराकरण

सहायक लिपिक वीरेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर लगने वाले शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन कृत्रिम सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंशऩ, दिव्यांग शादी अनुदान, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी कार्ड आदि समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जाएगा. वहीं इनका लाभ लेने के लिए जिले सभी ब्लॉकों के माध्यम से दिव्यांगजनों को जागरुक भी किया जाएगा. ताकि सभी दिव्यांगजनों सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके. इन शिविरों के जरिए दिव्यांगों को हर तरह से मदद करने की तैयारी की गई है.
Tags: Firozabad News, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 12:56 IST

Source link