GOOD NEWS for Delhi Capitals David warner gave update on stolen bats bags of players 1 arrest | IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स टीम को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, डेविड वॉर्नर ने खुद किया कन्फर्म

admin

Share



Good News for Delhi Capitals : दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में जीत का खाता गुरुवार 20 अप्रैल को खोला, जब उसने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को मात दी. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली इस टीम को सीजन की पहली जीत नसीब हुई. इसके बाद उसे एक और खुशखबरी मिली है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
डेविड वॉर्नर ने सुनाई खुशखबरी
दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ियों का खोया हुआ क्रिकेट-सामान मिल गया है. उनका सामान, जिसमें बैट भी शामिल थे, बेंगलुरू से दिल्ली आते समय खो गया था. कप्तान डेविड वॉर्नर ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. दिल्ली की टीम 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच के बाद जब दिल्ली पहुंची तो उसका लाखों रुपये का सामान खोया हुआ था जिसमें बल्ले, पैड और दस्ताने शामिल थे.
कुछ बल्ले अब भी गायब
दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘चोरी, 16 बल्ले, पैड, जूते, जांघ के पैड और दस्ताने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की किट से चोरी. तीन बल्ले डेविड वॉर्नर के, 2 मिचेल मार्श, 3 फिल साल्ट और 5 यश धुल के.’ उन्होंने शुक्रवार को लिखा, ‘चोर पकड़े गए. कुछ बल्ले अब भी गायब हैं लेकिन धन्यवाद.’
ईशांत शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 127 रन ही बनाए. इसके बाद दिल्ली ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया. पेसर ईशांत शर्मा ने सीजन में अपना पहला मैच खेला और  19 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link