कन्नौज. जिले के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. कन्नौज में पशुधन बीमा योजना की शुरुआत कर दी गई है. अब अनुसूचित जाति और बीपीएल वर्ग के पशुपालक 156 रुपए में गाय और 187 रुपए की किस्त देकर भैंस का बीमा कर सकेंगे.
सामान्य और अनुसूचित वर्ग के पशुपालकों को किस्त की धनराशि में छूट मिलेगी. गरीब वर्ग के किसानों के लिए यह बीमा योजना वरदान से कम नहीं है. जानवरों को लेकर ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा.
एक साल के लिए होगा बीमा
पशुधन बीमा योजना के तहत ग्रामीण अंचलों में रहने वाले पशुपालकों के लिए बहुत राहत भरी यह योजना है. इस योजना में किसानों को मात्र 156 रुपए में गाय और 187 रुपए की किस्त में भैंस का बीमा हो जाएगा. अनुसूचित वर्ग के व्यक्तियों को 90 फ़ीसदी और सामान्य वर्ग के पशुपालकों को 75% की छूट मिलेगी. सामान्य वर्ग के पशुपालक को 25 और अनुसूचित वर्ग को 10 फीसदी प्रीमियम धनराशि देना होगा. गाय का अधिकतम मूल्य 50 हजार और भैंस का 60 हजार तक किया गया है. सामान्य वर्ग के पशुपालक गाय के लिए 400 और भैंस के लिए 465 रुपए देकर बीमा करा सकेंगे. इसकी समय सीमा एक साल के लिए रखी गई है.
पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण है यह योजना
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. करणवीर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि पशुपालकों के लिए यह पशुधन योजना बहुत महत्वपूर्ण है. गरीबों तबके के किसानों के लिए इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए. विभागीय टीम लगातार पशुपालकों से संपर्क में है और उनको इस योजना के लाभ के बारे में बताया जा रहा है. इस योजना में 156 रुपए में गाय और 187 रुपए की किस्त में भैंस का बीमा हो जाएगा. इसमें सामान्य और अनुसूचित जाति के लोगों को 75 और 90 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी. किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आकर इस योजना के बारे में अच्छे से जानकारी ले सकते हैं.
Tags: Agriculture, Animal husbandry, Kannauj news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 20:16 IST