Gonda Train Hadsa: पल-पल की जानकारी ले रहे सीएम योगी, बड़े अफसर मौके पर पहुंचे, 10 ट्रेन डायवर्ट

admin

Gonda Train Hadsa: पल-पल की जानकारी ले रहे सीएम योगी, बड़े अफसर मौके पर पहुंचे, 10 ट्रेन डायवर्ट

अयोध्या: गोंडा में आज एक भयंकर ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. यह सभी डिब्बे एसी कोच के थे. ये घटना गोंडा में मोतीगंज के निकट पिकौरा गांव के पास की है. घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. मेडिकल टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गई है. झिलाही से मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच की घटना थी, जिसके बाद इस दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल टीम के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए कहा है. साथ ही राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है. चार एसी कोच जो पटरी सो उतरे थे, उसमें अब तक लगभग 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है और दो लोगों की दुर्घटना में जान गई है.

सीएम योगी के निर्देश के बाद मेडिकल की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई, जिसमें 40 लोग और लगभग 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई.  राहत- बचाव का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. घटना लगभग दोपहर 2:37 बजे के आसपास की है.  आदित्य कुमार भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके साथ ही रेलवे ने लखनऊ, गोंडा और गोरखपुर वाराणसी के बीच में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. अब तक लगभग 20 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है.

मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची40 सदस्यीय मेडिकल टीम मौके  पर पहुंच चुकी है, जो राहत और बचाव कर में जुटी है. इसके अलावा 15 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. मुख्यमंत्री पल-पल घटना पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही मिनट- मिनट की जानकारी भी ले रहे हैं. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल घटना मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए. घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरमुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आसपास के सभी अस्पतालों और सीएससी पीएससी सेंटर को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल के साथ-साथ आसपास के सीएससी और पीएसी में भी किया जा रहा है. तत्काल मौके पर डॉक्टरों को पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी के साथ जारी है. मौके पर जिला प्रशासन के साथ मेडिकल की टीम भी राहत और बचाव करने जुटी है, लखनऊ गोंडा मार्ग पर दो ट्रेनें रद्द कर दी गई है. इसके अलावा 11 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. गोण्डा  – 89574009652, लखनऊ – 89574092923, सीवान- 90266242514, छपरा- 83039792175, देवरिया सदर- 8303098950 है.

ट्रेन हादसे के बाद 10 ट्रेन डायवर्टगोंडा ट्रेन हादसे के बाद 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 19038 अवध एक्सप्रेस, 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 13019 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9794830973 पर कॉल कर सकते हैं.
Tags: Gonda news, Indian Railway news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 17:35 IST

Source link