गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है. जहां खरगूपुर थाना क्षेत्र के वन निगम डिपो के पास एक कार और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में कार के चालक समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.
मिली जानकारी के मुताबिक गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर गोंडा की तरफ से लखनऊ जा रही कैसरबाग डिपो की बस की एक कार आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी. चीखपुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी और सिपाहियों ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजवाया.
Ground breaking Ceremony: अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, कहा- सिर्फ तोहफों में ही क्यों …
बताया जा रहा है कि लखनऊ से बलरामपुर जा रही कैसरबाग डिपो की बस तथा बलरामपुर से लखनऊ जा रही एक कार की भिडंत हो गई. हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों धानेपुर गोंडा के निवासी चांद बाबू (30) तथा कोतवाली नगर, बलरामपुर के निवासी खुद्दन (58) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अस्पताल ले जाते वक्त एक चालक की मौत हो गई. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण गोंडा और बलरामपुर दोनों जिलों की पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल के गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में होने के कारण यहां की पुलिस ने शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उधर, घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Gonda news, Road Accidents, Up news today, UP Police उत्तर प्रदेश, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : June 04, 2022, 12:28 IST
Source link