गोंडा के इस किसान से सीखिए गोभी की खेती का तरीका, आप भी हो जाएंगे मालामाल

admin

गोंडा के इस किसान से सीखिए गोभी की खेती का तरीका, आप भी हो जाएंगे मालामाल

गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड वजीरगंज का एक किसान बंद गोभी (पत्ता गोभी) की खेती करके लाखों की इनकम कर रहा है. लोकल 18 ने उनसे बातचीत कर उनकी सफलता का राज जानने की कोशिश की. प्रगतिशील किसान सुशील निषाद बताते हैं कि वह गोभी की दो वैरायटी की खेती करते हैं जिसमें एक बंद गोभी और एक फूल गोभी है. इससे उनका सालाना एक से दो लाख रुपए का टर्नओवर हो रहा है.आधा एकड़ में कितनी लागतसुशील बताते हैं कि वे सब्जी की खेती काफी समय से कर रहे हैं. पहले उनके पिता सब्जी उगाते थे. सुशील निषाद बताते हैं कि आधा एकड़ गोभी की खेती में हमारी लागत 10 से 15 हजार रुपए आती है. आधा एकड़ में इनकम एक से डेढ़ लाख रुपए हो जाती है.कौन-कौन सी वैरायटीसुशील निषाद बताते हैं कि बंद गोभी के लिए सबसे अच्छी वैरायटी है टाकी कंपनी का बीज. इस वैरायटी की गोभी वजन में अधिक होती है और इस किस्म की बंद गोभी फटती भी नहीं है. इसीलिए ये किस्म किसानों के लिए काफी अच्छी होती है.कितने दिन में तैयार फसलसुशील निषाद बताते हैं कि खेत में लगाने के बाद 90 दिन में बंद गोभी का फसल तैयार हो जाती है और फिर इसे हम मंडी में सप्लाई करते हैं.FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 15:58 IST

Source link