गोंडा के गांव में 20-25 कुओं का किया जा रहा है जीर्णोद्धार, होंगे कई फायदे

admin

comscore_image

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड हालदार मऊ के ग्राम सभा बमडेरा में कुआं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान ग्राम सभा के जितेंद्र कुमार तिवारी बताते हैं कि कुआं वह हमारे पूर्वजों का धरोहर है इसीलिए इसको संजो कर रखने के लिए सभी ग्राम वासियों ने ग्राम सभा के प्रधान से मिलकर इस विषय पर चर्चा किया. पूरे ग्राम सभा के कुएं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पहले कुआं से पानी पिया जाता था जिससे शरीर भी काफी स्वस्थ रहता था. कुआं का पानी है वह काफी स्वच्छ रहता था.

कुआं का हो रहा है जीर्णोद्धारलंबे समय से खराब पड़े गांव के कुओं को संरक्षित करने के लिए कार्य योजना बनाकर जीर्णोद्धार कराया गया है. इससे एक ओर वर्षा का जल संरक्षित होकर भूगर्भ जल स्तर सुधरेगा और लोगों को पुराने परंपरा से जोड़ा जा सकेगा. इन कुओं में होने वाले हादसों से भी निजात मिलेगा.

कुआं फटने की वजह से हो रहे थे आए दिन हादसेगांव के बसंत लाल चौबे बताते हैं कि कुआं काफी नीचा हो जाने के कारण से छोटे-छोटे बच्चे गिर जाते थे और छोटे जानवर भी गिर जाते थे. अभी हाल में ही उनके भैंस का बच्चा कुएं में गिर गया था. गांव के कुछ लोगों ने मिलकर प्रधान से यह बात बताई और फिर प्रधान ने इस मुहिम को चालू किया. इससे वर्ष का पानी भी संरक्षण किया जा सकता है. इससे जल स्तर कम नहीं होगा. आमतौर पर देखा जा रहा है कि इस टाइम जलस्तर डाउन होने का काफी समस्या आ रही है.

कितने कुओं पर चल रहा है कामअभी 14 कुओं की खुदाई कराकर उनके चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाई गई है.  20 कुओं पर काम चल रहा है. कुओं में कोई कूड़ा-करकट या अन्य सामान न डाले इसके लिए निगरानी की जा रही है.
Tags: Gonda news, Local18FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 21:20 IST

Source link