अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: बादशाह, हनी सिंह और रफ्तार जैसे बड़े और मशहूर रैपर को टक्कर देने के लिए लखनऊ में उभर रहे हैं युवा रैपर शशांक शुक्ला. जिनके गाने अब लोगों की जुबान पर आ चुके हैं और लोगों का दिल जीत रहे हैं. इनका गाना ‘रैप वाली बात नहीं’ और ‘गोमती नगर की लड़की’ लोगों को इतना पसंद आया कि अब लोग इनका ऑटोग्राफ भी लेने लगे हैं.
शशांक शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं. पिता बिजनेसमैन हैं और मां वर्किंग वुमन हैं. दो बहने हैं और एक भाई है. इन सब में शशांक शुक्ला ने अपनी राह एकदम अलग चुनी. शशांक शुक्ला कहते हैं कि उन्होंने साइंस से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. डिफेंस में जाने की योजना थी लेकिन 2019 में उनको रैप लिखने का शौक हुआ तो पहला गाना लिखा. इसके बाद जब कोविड-19 में लॉकडाउन लगा तो खाली वक्त में इन्होंने ‘रैप वाली बात नहीं’ गाना लिखा और रिकॉर्ड किया. यह गाना इनके ना सिर्फ रिश्तेदारों बल्कि माता-पिता को भी पसंद आया. फैंस बनने का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ.
लोग बुलाते हैं शैंकीशशांक शुक्ला ने बताया कि उनका असली नाम शशांक शुक्ला है लेकिन उनका स्टेज नाम शैंकी है और शशांक सैव़िज है. वह बताते हैं कि अभी उनकी उम्र सिर्फ 22 साल है लेकिन अगले 5 सालों में वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का पूरा आत्मविश्वास रखते हैं. वह कहते हैं कि पहले लखनऊ, फिर उत्तर प्रदेश उसके बाद देश फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी है.
भगवान शिव पर लेकर आ रहे हैं गानाशशांक शुक्ला का अगला गाना भगवान शिव पर होगा. इस गाने को उन्होंने रिकॉर्ड भी कर लिया है. वह बताते हैं कि उनके इस पूरे कारवां में उनके साथ अनुराग म्यूजिक इंजीनियर के तौर पर सहायता कर रहे हैं. वहीं शिवम पांडेय उनके मैनेजर हैं. शशांक कहते हैं कि अभी इस पूरे प्रोफेशन में इन्वेस्ट ज्यादा है कमाई थोड़ी कम है लेकिन आने वाले वक्त में इसमें कमाई जब होगी तो बहुत ज्यादा होगी इसलिए परिवार भी उनसे संतुष्ट है और पूरा सहयोग कर रहा है.
.Tags: Local18, Viral newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 16:32 IST
Source link