अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: जुलाई के दूसरे सप्ताह की शुरुआत के साथ शहनाई की धुन बजने लगेगी. वेडिंग सीजन के शुरुआत से पहले यूपी के वाराणसी में सोने-चांदी के कीमतों में फिर उछाल आया है. सोमवार (8 जुलाई) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में 720 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 1400 रुपये प्रति किलो का बड़ा उछाल आया है.बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुक्ल के कारण घटती बढ़ती रहती है.
8 जुलाई को सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट सोने की कीमत में तेजी आई है. सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 720 रुपये उछलकर 73740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं पिछले सप्ताह इसका भाव 73020 रुपये था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 650 रुपये बढ़कर 67800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 7 जुलाई को इसकी कीमत 67150 रुपये थी.
ये है 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो उसकी कीमत में सोमवार को 520 रुपये की तेजी आई. जिसके बाद बाजार में उसका भाव 54950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 7 जुलाई को इसका भाव 55470 रुपये था .बता दें कि सोना खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता को जरूर जांचना चाहिए. सोने की शुद्धता हमेशा कैरेट में मापी जाती है.
चांदी में आसमानी उछाल
वाराणसी के सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत में बड़ी तेजी आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 1400 रुपये प्रति किलो महंगी हुई. जिसके बाद उसकी कीमत 94400 रुपये प्रति किलो हो गई. वहीं 7 जुलाई को इसका भाव 93000 रुपये प्रति किलो था.
जारी रहेगा उतार चढ़ाववाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि जुलाई के दूसरे सप्ताह की शुरुआत के साथ ही सोने चांदी के कीमतों में बड़ी तेजी आई है. ऐसे में उम्मीद है कि इस सप्ताह सर्राफा बाजार में आगे भी इसके भाव बढ़ सकते हैं.
Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 09:06 IST