अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. रक्षा बंधन के त्योहार के बाद अब सोने की कीमतों में कमी आई है. यूपी के वाराणसी में शनिवार (2 सितंबर) को सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत 72 घंटे से स्थिर बनी हुई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 2 सितंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये टूटकर 55200 रुपये हो गई.वहीं 1 सितंबर को इसका भाव 55300 रुपये था. इसके पहले 31 अगस्त को इसकी कीमत 55150 रुपये थी. बात यदि 30 अगस्त की करें तो इसका भाव 54850 रुपये था.इसके पहले 29 अगस्त को इसकी कीमत 54600 रुपये थी.वहीं 25,26,27 अगस्त को सोने का भाव 54650 रुपये था.
ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 110 रुपये टूटकर 59685 रुपये हो गई.इसके पहले 1 सितंबर को इसका भाव 59795 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि सितंबर के महीने के शुरुआत के साथ सोने के भाव में उतार चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है.हालांकि चांदी का भाव पिछले 72 घण्टे से ठहरा हुआ है.
चांदी के भाव स्थिरसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो 2 सितंबर को इसका भाव 80700 रुपये रहा.इसके पहले 1 सितंबर और 31 अगस्त को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 30 अगस्त को इसका भाव 80200 रूपय था.इसके पहले 29 अगस्त को इसकी कीमत 80000 रुपये थी. 28 अगस्त को भी चांदी का यही भाव था.इसके पहले 26 और 27 अगस्त को इसकी कीमत 79500 रुपये थी.
.Tags: Gold, Local18, Silver priceFIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 09:39 IST
Source link