Gold Silver Price Today: खुशखबरी! सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी के भाव स्थिर, जानें लेटेस्ट रेट

admin

Gold Silver Price Today: खुशखबरी! सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी के भाव स्थिर, जानें लेटेस्ट रेट



अभिषेक जायसवाल/वाराणसीः साल 2023 का आखरी महीना शुरू हो गया है.दिसम्बर का महीना सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. दिसम्बर महीने की शुरूआत के साथ यूपी के वाराणसी में सोने की कीमतों में कमी आई है. शुक्रवार (1 दिसम्बर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं आया. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 1 दिसम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 600 रुपये लुढ़कर 57650 रुपये हो गई.इसके पहले 30 नवम्बर को इसका भाव 58250 रुपये था.वहीं 29 नवम्बर को इसकी कीमत 57500 रुपये थी. 28 नवम्बर को भी इसका यही भाव था. इसके पहले 27 नवम्बर को इसकी कीमत 57250 रुपये थी.26 नवम्बर को भी इसका यही भाव था. वहीं 25 नवम्बर को इसकी कीमत 56950 रुपये थी. इसके पहले 24 नवम्बर को भी इसका यही भाव था.

650 रुपये लुढ़का 24 कैरेट सोने का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 650 रुपये लुढ़कर 62880 रुपये हो गई.वहीं 30 नवम्बर को इसका भाव 63530 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की दिसम्बर महीने की शुरुआत के साथ सोने की कीमतों में कमी आई है.उम्मीद है कि आगे भी इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

चांदी के भाव ठहरेसोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.बाजार में चांदी की कीमत 79200 रुपये प्रति किलो रही.30 नवम्बर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 78500 रुपये था.वहीं 28 नवम्बर को इसकी कीमत 78500 रुपये थी.इसके पहले 27 नवम्बर को इसका भाव 77200 रुपये था. 26 नवम्बर को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 25 नवम्बर को इसका भाव 76200 रुपये था.
.Tags: Gold price, Local18, Silver priceFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 09:42 IST



Source link