Gold-Silver Price Today: बनारस सर्राफ़ा बाजार में सोना और चांदी का भाव स्थिर, चेक करें आज के दाम

admin

Gold-Silver Price Today: बनारस सर्राफ़ा बाजार में सोना और चांदी का भाव स्थिर, चेक करें आज के दाम



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. शादी-विवाह के मौसम में सोने और चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीते दो दिन से सोना का भाव स्थिर है. चांदी की कीमत में भी आज यानी 12 जून को कोई बदलाव नहीं हुआ है. सर्राफा  बाजार से जुड़े जानकार मानते हैं कि यह समय सोना-चादी की खरीदारी के लिए काफी बेहतर है. बता दें कि, सोने और चांदी का बाजार मूल्य हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता-बढ़ता रहता है.

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोमवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 56,500 रुपये है. वहीं, 9, 10 और 11 जून को यहां इसका भाव 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 7 और 8 जून को इसकी कीमत 56,600 रुपये थी. जबकि, 5 और 6 जून को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम 56,300 रुपये था. 3 और 4 जून को इसका भाव 57,100 रुपये था.

24 कैरेट सोना के दाम में भी बदलाव नहीं

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो सोमवार को यहां इसकी कीमत 59,910 रुपये है. 11 जून को भी इसका यही भाव था. सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि मई महीने की तुलना में जून के महीने में सोने-चांदी के रेट में गिरावट आई है. माना जा रहा है कि जून के अंतिम सप्ताह के बाद इसके भाव और गिर सकते हैं.

48 घंटे से स्थिर हैं चांदी के दाम

सर्राफा बाजार में चांदी के कीमत की करें तो बीते 48 घंटे से इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को यहां चांदी की कीमत 79,800 रुपये प्रति किलो है. 10 और 11 जून को भी इसका यही भाव था. जबकि, 8 जून को यह 77,800 रुपये थी. 7 जून को इसका रेट 78,000 रुपये प्रति किलो था. वहीं, 5 और 6 जून को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 77,700 रुपये थी.
.Tags: Banaras news, Gold Price Today, Local18, Silver Price Today, Up news in hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 09:52 IST



Source link