रिपोर्ट – आदित्य कुमार
नोएडा. धनतेरस अब एक हफ्ते दूर भी नहीं है और आप चाहते हैं जल्द सोना व चांदी की खरीदारी करें तो आपके लिए अच्छा मौका है. अगले कुछ दिनों तक नोएडा और गाज़ियाबाद में सर्राफा बाज़ार में कीमतें स्थिर रहने वाली हैं. अक्टूबर का महीना त्योहारों, खुशियों और छुट्टियों की सौगात लेकर आया है. रामनवमी, दशहरा, करवा चौथ और अब दीपावली का पांच दिनों का पर्व नज़दीक है. इन त्योहारों पर परंपराओं और ट्रेंड के चलते ज़्यादातर घरों में सोने चांदी से बनी चीज़ों की खरीदारी की जाती है.
आज 18 अक्टूबर को नोएडा व गाज़ियाबाद में सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी होती नहीं दिखी. जानकारों का मानना है कि इन दोनों धातुओं के दाम अगले कुछ दिनों तक स्थिर रहने वाले हैं. पहले नोएडा की बात करें तो सोमवार की तरह मंगलवार को एक ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 4,755 रुपये रही यानी दस ग्राम का भाव 47,550 रुपये. वहीं 24 कैरेट सोने की बात करें तो 4,993 रुपए प्रति ग्राम और 49,930 रुपये प्रति तोला कीमत रही. एक दिन पहले 24 कैरेट सोने की कीमत 49,770 प्रति तोला थी. राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाज़ियाबाद में भी दाम नोएडा के बराबर रहे.
कितनी बढ़ी चांदी की चमक?
गाज़ियाबाद और नोएडा में चांदी की चमक थोड़ी तेज़ देखने को मिली. आज मंगलवार को दोनों शहरों में एक ग्राम चांदी की कीमत 60.7 रुपये रही यानी 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम. बीते दिनों से 200 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी हुई थी. सोमवार को दोनो शहरों में एक ग्राम चांदी की कीमत 60.5 यानी एक किलोग्राम 60,500 थी. सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन के अनुसार दीवाली तक सोने चांदी के दाम लगातार कम हो सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Gold price, Noida news, Silver priceFIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 12:19 IST
Source link