अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: इस समय वेडिंग सीजन के बीच हर तरफ बैंड बाजा की गूंज सुनाई दे रही है. इस शादी सीजन के इस दौर में सोना चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है.11 दिसंबर (सोमवार) को यूपी के वाराणसी में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूटा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज हुई है. चांदी 1200 रुपये लुढ़कर 76000 रुपये प्रति किलो हो गई है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 11 दिसंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 550 रुपये गिरने के बाद 57300 रुपये हो गई है. इससे पहले 10 और 9 दिसंबर को इसका भाव 57850 रुपये थी. जबकि 8 दिसंबर को इसकी कीमत 57700 रुपये थी. इससे पहले 7 दिसंबर को इसका भाव 57600 रुपये था. वहीं, 6 दिसंबर को इसकी कीमत 58000 रुपये थी.
600 रुपये लुढ़का 24 कैरेट सोने का भाववाराणसी के सर्राफा बाजार में सोमवार को 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत भी लुढ़की है. अब यह 600 रुपये टूटकर प्रति 10 ग्राम 62250 रुपये हो गई. वहीं, 19 दिसंबर को इसका भाव 63100 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि दिसंबर महीने में सोने चांदी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है.उम्मीद है कि बाजार में थोड़ी और कमी आ सकती है.
काशी में चांदी 1200 रुपये लुढ़कीआज (सोमवार) को वाराणसी सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1200 रुपये टूटकर 77200 रुपये प्रति किलो हो गई. इससे 10 दिसंबर को इसकी कीमत 77200 रुपये थी. वहीं, 8 और 9 दिसंबर को भी इसका यही भाव था. जबकि 7 दिसंबर को इसकी कीमत 78200 रुपये, तो 6 दिसंबर को 78500 रुपये थी.
.Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Rate Today, Gold rate today 22kFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 10:09 IST
Source link