अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीते दो दिनों से सोने की कीमत स्थिर है.शनिवार को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 48200 रुपये है. वहीं बात चांदी की करें तो चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. शनिवार को चांदी 200 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. बता दें कि सोने और चांदी की कीमते टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण हर दिन घटती बढ़ती रहती हैं.वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 29 अक्टूबर (शनिवार) को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 48200 रही.शुक्रवार को भी सोने का यही भाव था.हालांकि गुरुवार (27 अक्टूबर) को इसकी कीमत 47950 रुपये थी.वहीं बुधवार को इसकी कीमत 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.22 कैरेट के अलावा बात 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 29 अक्टूबर को 10 ग्राम सोने की 51950 रुपये रही.वेडिंग सीजन में बाजार होगा गुलजारवाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि धनतेरस और दीवाली के बाद अब नवबंर महीने से वेडिंग सीजन की शुरुआत होनी है.वेडिंग सीजन को देखते हुए बाजार में सोने चांदी की डिमांड भी रहती है.ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में इनकी कीमतों में थोड़ी ओर तेजी भी आ सकती है.200 रूपय महंगी हुई चांदीवाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में शनिवार को उछाल देखने को मिला है.चांदी 200 रुपये प्रति किलो तक महंगी हुई है.29 अक्टूबर को चांदी की कीमत 63700 रुपये प्रति किलो रही.वहीं, शुक्रवार को चांदी की कीमत 63 हजार 5 सौ रुपये प्रति किलो थी जो गुरुवार अपेक्षा 500 रुपये सस्ती हुई थी.इसके पहले बुधवार को भी इसका भाव 63500 और मंगलवार को 63200 रुपये प्रति किलो था.सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 12:05 IST
Source link