Gold Price in Varanasi Today: वाराणसी में सोने-चांदी की कीमत स्थिर, जानें आज का रेट

admin

Gold Price in Varanasi Today: वाराणसी में सोने-चांदी की कीमत स्थिर, जानें आज का रेट



रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दिसम्बर महीनें के शुरुआत के साथ सोने के कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले चार दिनों में सोने की कीमत में 900 रुपये के तेजी के बाद अब उसकी कीमत 50 हजार रुपये के पार पहुंच गई है. वाराणसी में 5 दिसंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 50,550 रुपये रही. हालांकि राहत की बात है कि 24 घंटे से सोने की कीमत स्थिर है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी किमत में आसमानी उछाल के बाद अब उसकी कीमत स्थिर है. बताते चले कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 5 दिसंबर को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 50,500 रुपये रही. इसके पहले 4 दिसंबर को भी सोने का यही भाव था. इसके पहले 3 दिसंबर को इसकी कीमत 50,350 रुपये थी. वहीं बात यदि 2 दिसंबर की करें तो इसकी कीमत 49,850 रुपये, 1 दिसंबर को 49,650 रूपय और बुधवार (30 नवंबर) 49,550 रुपये थी.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

अंधेरे में डूबे बनारस के कई इलाके, लोग परेशान, कर्मचारी इस अनोखे तरीके से बुलंद कर रहे आवाज

Varanasi: मानसिक रोग है तो यहां आएं, देश की पहली ‘म्यूजिक थेरेपी लैब’ में संगीत से करवाएं इलाज

ज्ञानवापी कूप पर BHU के प्रोफेसर का बड़ा दावा, बोले- यह कोई कुंआ नहीं, बल्कि…

Varanasi News: काशी में तैयार होगी तमिलनाडु की मशहूर ‘मणिक्य माला’, जानें खासियत और कीमत

Gold Price in Varanasi: चांदी में आसमानी उछाल, सोना भी कुछ चढ़ा, तुरंत यहां चेक करें कीमत

तो क्या Varanasi में हो जाएगा ब्लैक आउट? 3800 कर्मचारियों ने क्यों रोका काम, जानिए पूरा मामला

Varanasi: नए कमिश्नर ने चार्ज लेने से पहले ‘काशी के कोतवाल’ के सामने सिर झुकाया, जानें अनोखी परंपरा

काशी में बनने वाले देश के पहले अरबन रोपवे स्‍टेशन के ऊपर बनेगा होटल, जानें क्‍यों लिया गया फैसला?

Varanasi News: ‘पुलिस करती है परेशान’, आरोप लगाकर नाविकों ने बन्द किया संचालन, पर्यटक परेशान

Kashi-Tamil: पूर्वांचल के लिए बड़ी सौगात, शंकर नेत्रालय के लिए मिली NOC, जानें पूरा प्रोजेक्ट

Gold-Silver Price Today: वाराणसी में सोना हुआ महंगा, शादियों के सीजन में कितना है आज का रेट?

उत्तर प्रदेश

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 5 दिसम्बर को 10 ग्राम सोने की 55295 रुपये रही. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि दिसम्बर के महीने में सोना नया रिकॉर्ड बना रहा है. लगातार उछाल के बाद अब 22 कैरेट सोने का भाव 50 हजार रुपये के पार है. हालांकि उम्मीद है कि आगे भी सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.

चांदी का भाव स्थिरसोने के अलावा सर्राफा बाजार में बात यदि चांदी के कीमत की करें तो 5 दिसम्बर को चांदी की कीमत 71,600 रुपये रही.- इसके पहले 4 दिसम्बर को भी चांदी का यही भाव था. वहीं 3 दिसम्बर को इसकी कीमत आसमानी उछाल के बाद 70,500 रुपये रही है. इसके पहले 2 दिसम्बर को इसका भाव 69,800 रुपये, 1 दिसम्बर को इसकी कीमत 68,000 रुपये थी. 30 नवम्बर को भी चांदी का यही भाव था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gold business, Gold price in UP, Silver price, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 12:48 IST



Source link