रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. वाराणसी में वेडिंग सीजन का दौर अब समाप्त हो गया है. लेकिन फिर भी सोने-चांदी के कीमतों में तेजी का दौर जारी है. वाराणसी में गुरुवार (22 दिसम्बर) को चांदी की कीमत में अचानक उछाल देखने को मिला. चांदी 2200 रुपये प्रति किलो महंगी हुई. वहीं बात सोने की करें तो सोना भी 500 रुपये तक महंगा हुआ है. बताते चलें कि सोने चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है. वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 दिसम्बर को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 500 रुपये उछाल के बाद 51,200 रुपये हो गई. इसके पहले 21 दिसम्बर को इसकी कीमत 50,700 रुपये थी. 20 दिसम्बर को भी सोने का यही भाव था.
इसके पहले 19 दिसम्बर को सोने का भाव 51,050 रुपये था. 18 दिसम्बर को भी सोने का यही भाव था. इसके पहले 17 दिसम्बर को सोने की कीमत 50,800 रुपये, 16 दिसम्बर को 51,000 रुपये, 15 दिसम्बर 51400 रुपये और 14 दिसम्बर को 50,900 रुपये थी.
आपके शहर से (वाराणसी)
उत्तर प्रदेश
UP: पढ़ाने के बहाने नाबालिग छात्राओं को ‘बैड टच’ करता था टीचर, परिजनों ने स्कूल में सिखाया सबक
बनारस की गुलाबी ठंड में गंगा पार नया पिकनिक स्पॉट, पर्यटकों को लुभा रही ऊंट-घोड़े की सवारी
योगी सरकार पूरा करेगी अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट, वाराणसी में बनेगा वरुणा कॉरिडोर
सीमा पर दुश्मनों को जोर का झटका देगा मिसाइल बॉय का ये ‘हाईटेक दस्ताना’, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान
काशी तमिल समागम के बाद BHU में अब आंदोलनों का समागम, इन मुद्दों पर मुखर हुए छात्र
राजनाथ सिंह पहुंचे वाराणसी: भाभी के अंतिम संस्कार में हुए शामिल, तवांग के सवाल पर दिया यह जवाब
युवक का कारनामा, पहली पत्नी के होते आई दूसरी पसंद, घर से रोड तक पहुंचा आपसी विवाद
UP Nagar Nikay Chunav: समाजवादी के ‘कंबल’ पर भारी पड़ेगा BJP का नेत्र अभियान? हर 5 दिन में लगेगा शिविर
Municipal Elections: चुनावी ठंड में समाजवादी पार्टी ने लिया इसका सहारा, अब ये है आस?
UP: काशी में किचन के कूड़े से कमाई करेगा नगर निगम, गोवा की तर्ज पर होगा कूड़ा प्रबंधन
Gold Price Today: अब सोना और चांदी के तेवर पड़े ढीले,जानिए आज की लेटेस्ट कीमत
उत्तर प्रदेश
56 हजार के पार पहुंचा 24 कैरेट सोने का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 22 दिसम्बर को इसकी कीमत 56,260 रुपये हो गई है. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि वेडिंग सीजन का दौर खत्म होने के बाद भी सोने चांदी के कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसकी कीमतें कम होंगी.
चांदी में आसमानी उछालसर्राफा बाजार में बात यदि चांदी के कीमत की करें तो 22 दिसम्बर को इसकी कीमतों में आसमानी उछाल देखने को मिला है. चांदी 2200 रुपये प्रति किलो महंगा होकर अब 74,700 रुपये हो गई है. चांदी के भाव में ये तेजी नया रिकॉर्ड है. बता दें कि 21 दिसम्बर को चांदी की कीमत 72,500 रुपये थी. इसके पहले 20 दिसम्बर को इसकी कीमत 73,100 रुपये थी. वहीं 19 दिसम्बर को चांदी का भाव 73,000 रुपये प्रति किलो रहा. 18 दिसम्बर को भी चांदी का यही भाव था. इसके पहले 17 दिसम्बर को इसकी कीमत 72,500 रुपये थी. वहीं 16 दिसम्बर को चांदी की कीमत 72,700 रुपये रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gold Price Today, Silver Price Today, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 11:53 IST
Source link