gold-and-silvar-price-in-varanasi-13-february-befour-valentine-day-rate-constant – News18 हिंदी

admin

gold-and-silvar-price-in-varanasi-13-february-befour-valentine-day-rate-constant – News18 हिंदी



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवालवाराणसी. वैलेंटाइन डे (Valentine day 2023) को लेकर बाजार सज चुके है और बाजार में खासी रौनक भी है. इस रौनक के बीच यदि आप अपने हमसफ़र को सोने या चांदी से जुड़े ज्वेलरी का तोहफा देना चाहतें है तो ये समय खरीदारी के लिए ठीक है. यूपी के वाराणसी में थोड़ी उछाल के बाद अब सोने चांदी के भाव ठहर गए हैं. सोमवार 13 फरवरी को सोने चांदी के भाव मे कोई बदलाव नहीं हुआ. बताते चलें कि हर दिन सोने चांदी के भाव उत्पाद शुल्क,मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 13 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 53700 रुपये रही. इसके पहले 12 फरवरी को भी सोने का यही भाव था. वहीं 11 फरवरी को इसकी कीमत 53500 रुपये थी. इसके पहले 10 फरवरी को इसका भाव 54000 रुपये था.बात 9 फरवरी की करें तो इसकी कीमत 53850 रुपये थी. 8 फरवरी को भी सोने की यही भाव था.बात 7 फरवरी की करें तो इसका भाव 53750 रुपये था.

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 13 फरवरी को इसकी कीमत 58940 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह ने बताया कि सोने चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव के बीच अब इसके भाव में ठहराव आया है.हालांकि उम्मीद है कि ये उतार चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

चांदी भी ठहरीसर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो 2 दिनों से उसकी कीमत भी स्थिर है. 13 फरवरी को चांदी 72700 रुपये प्रति किलो रहा. इसके पहले 12 फरवरी को भी चांदी की यही कीमत थी.10 फरवरी शनिवार को इसका भाव 72500 रुपये प्रति किलो था. वहीं 10 फरवरी को इसकी कीमत 73500 रुपये थी. इसके पहले 9 फरवरी को चांदी का भाव 74000 रुपये प्रति किलो था. 8 और 7 फरवरी को भी चांदी की यही कीमत थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gold Price Today, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 11:13 IST



Source link