गोभी की इन 5 किस्मों की खेती कर किसान बन सकते हैं मालामाल, बेहद कम दिनों में होगी तगड़ी कमाई – News18 हिंदी

admin

गोभी की इन 5 किस्मों की खेती कर किसान बन सकते हैं मालामाल, बेहद कम दिनों में होगी तगड़ी कमाई – News18 हिंदी

02 कृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया बाराबंकी जिले में हरी सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. वहीं, किसान अक्टूबर नवंबर के महीने में बंद गोभी की खेती करना चाहते हैं, तो इसकी कुछ उन्नत किस्मों की खेती कर सकते हैं. इन उन्नत किस्मों में पूसा मुक्ता, अर्ली ड्रम हेड, क्विस्टो, क्रांति और प्राइड ऑफ इंडिया किस्में शामिल हैं. इन किस्मों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

Source link