गन्ने की फसल खेतों में लहलहा रही है, और किसान भाइयों का इंतजार अब गन्ने की पर्ची पर टिका है लेकिन जरा सोचिए, अगर आपका मोबाइल तैयार नहीं है, तो एक जरूरी मैसेज आप तक कैसे पहुंचेगा? छोटी सी लापरवाही आपके गन्ने को समय पर मिल तक पहुंचाने में रुकावट बन सकती है. ऐसे में बस मोबाइल चार्ज रखें, रिचार्ज करवाएं और सभी सेवाएं एक्टिव रखें, ताकि पर्ची का मैसेज बिना किसी रुकावट के आप तक पहुंच सके.