Glowing Skin Home Remedies: अपने चेहरे को साफ रखने और खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं कई सारे उपाय करती हैं. लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर दाग-धब्बे या पिंपल्स निकल आते हैं तो वह उदास हो जाती है. इन सबका कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान है. बदलते मौसम में भी चेहरे की स्किन खराब हो सकती है. इसके लिए अपने चेहरे की स्किन की काफी देखभाल करनी पड़ती है.
अगर आप चेहरे के दाग-धब्बों से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहती हैं तो घरेलू उपचार अपना सकती है. ग्लोइंग स्किन के लिए आप घर पर ही फेशियल मास्क बना सकती हैं, जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है. आप पपीते और एलोवेरा के मिश्रण का फेशियल मास्क घर पर बनाकर चेहरे को साफ कर सकते हैं. इसके रेगुलर यूज से स्किन टाइट रहती है. आइए जानें कैसे पपीता और एलोवेरा आपके चेहरे से दाग-धब्बे दूर करता है और स्किन ग्लोइंग बनाता है.
अगर आपकी स्किन ऑयली है और दाग-धब्बे दिख रहे हैं तो पपीता और एलोवेरा का मास्क लगाएं. यह मास्क स्किन के ऑयल को कंट्रोल करता है और चेहरे पर निखार लाता है. इसके साथ ही, स्किन ग्लोइंग होती है और दाग-धब्बे भी दूर हो सकता है. पपीता और एलोवेरा का मास्क चेहरे से डेड सेल्स को निकालता है. पपीता और एलोवेरा में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुण आपके चेहरे की स्किन को जवान और खूबसूरत बना सकता है. एलोवेरा से चेहरे की झुर्रियां भी दूर हो जाती हैं.
पपीता और एलोवेरा बनाने का तरीकापपीते को छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर उसे अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें एलोवेरा का जेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब आपका मास्क तैयार है. इसे लगाने से पहले चेहरे को क्लींजर से साफ करें. फिर चेहरे पर पपीता और एलोवेरा का मास्क लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.