रिपोर्ट-संजय यादवबाराबंकी. योगी आदित्यनाथ सरकार अगले साल फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है. इससे पहले निवेश और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बाराबंकी जिले में शुक्रवार को एक दिवसीय इन्वेस्टर्स और निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और उद्योग विभाग के द्वारा किया गया.
औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी में यह इन्वेस्टर्स व निर्यातक शिखर सम्मेलन योगी सरकार में खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस सम्मेलन में कुर्सी विधानसभा सीट से विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, आयुक्त अयोध्या मंडल गौरव दयाल, एसपी दिनेश कुमार सिंह समेंत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. जिसमें काफी संख्या में निवेशक और उद्यमियों ने हिस्सा लिया.
24 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लियाग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बाराबंकी जिले को 500 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है. जिसको देखते हुए इस सम्मेलन में 24 से अधिक कंपनियों ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के एमओयू साइन किए. इस समिट मीट के राज्य मंत्री सतीश शर्मा समेत कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे.
500 करोड़ का लक्ष्य मिलाशिखर सम्मेलन को लेकर आयुक्त अयोध्या मंडल गौरव दयाल ने कहा कि बाराबंकी जिले में यह बेहद शानदार पहल की गई है. इससे इन्वेस्टर्स का काफी उत्साह बढ़ेगा. वहीं बाराबंकी के डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बाराबंकी जिले को 500 करोड़ का लक्ष्य मिला है. इसके सापेक्ष आज के सम्मेलन में इन्वेस्टरों ने एमओयू साइन किया.एक दिन में ही 500 करोड़ का लक्ष्य पूरा किया गया.जिसे लेकर हम सभी बहुत उत्साहित हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki NewsFIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 16:26 IST
Source link